गांडेय, गिरिडीह: राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड में शामिल गिरफ्तार नामजद आरोपी जनार्दन राय को बुधवार को जेल भेज दिया गया. आरोपी की गिरफ्तारी गिरिडीह टावर चौक के पास से मंगलवार को हुई थी. बताया जाता है कि आरोपी जनार्दन राय कोर्ट में सरेंडर करने का मन बनाकर गिरिडीह पहुंचा था, मगर गुप्त सूचना के आधार पर घात लगाकर बैठी पुलिस ने कोर्ट पहुंचने से पहले उसे टावर चौक के पास से दबोच लिया. पकड़े जाने के बाद आरोपी को पुलिस मुफस्सिल थाने ले गई, जहां उससे कड़ाई से पूछताछ की गई. जिसके बाद उसे बेंगाबाद थाना लाया गया. जहां से उसे आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पुलिस को मिली अहम जानकारियां
गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को कई अहम बातें बताई हैं. हालांकि, पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जनार्दन राय से पुलिस को हत्याकांड में शामिल अन्य फरार आरोपियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं.
ये भी पढ़ें-शादी करने घर से भागे प्रेमी युगल, पुलिस ले गई थाना
अब तक पांच आरोपी भेजे गए जेल
जनार्दन राय राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड का नामजद आरोपी है और वह घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था. सदर एसडीपीओ कुमार गौरव के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार जिला भर में और आस पास के अन्य जिलों में छापेमारी कर रही है. हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी मोतीलेदा पंचायत के निलंबित मुखिया सुखदेव राय समेत चार अन्य लोगों की गिरफ्तारी पूर्व में पुलिस कर चुकी है. हत्याकांड के दो मुख्य आरोपी मुखिया सुखदेव राय का बेटा राजेश राय और मुकेश राय अब भी फरार है. जनार्दन राय की गिरफ्तारी के बाद दोनों फरार अपराधियों के जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-पुलिस गेस्ट हाउस में सामूहिक दुष्कर्म मामला, बदले जाएंगे अनुसंधानकर्ता, चलेगा स्पीडी ट्रायल
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी
इस बाबत बेंगाबाद थाना प्रभारी दीपक कुमार का कहना है कि पुलिस टीम फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिन रात लगी हुई है. जल्द ही फरार दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.