डुमरी, गिरिडीहः बैंक ऑफ इंडिया की निमियाघाट शाखा में पांच महीने पहले चोरी के प्रयास के मामले एक नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है.
इस संबंध में थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि इस मामले के एक फरार आरोपी मधुपुर निवासी राजू राय उर्फ दिलीप राय को गुरुवार की रात उसके घर से गिरफ्तार किया गया. जिसे शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. बता दें कि 4 नवंबर की रात को चोरों ने बैंक ऑफ इंडिया की निमियाघाट शाखा में चोरी का प्रयास किया था. इस दौरान मकान मालिक की तत्परता से मौके सेएक महिला को गिरफ्तार किया गया था.