गिरिडीह: साइबर अपराध के आरोप में पकड़े गए चार आरोपियों में से दो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इसके बाद साइबर थाना को सेनेटाइज किया गया है. वहीं थाना के अंदर प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है.
पुलिस पदाधिकारी और जवान को क्वॉरेंटाइन
गिरिडीह: साइबर अपराध के आरोप में पकड़े गए चार आरोपियों में से दो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इसके बाद साइबर थाना को सेनेटाइज किया गया है. वहीं थाना के अंदर प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है.
पुलिस पदाधिकारी और जवान को क्वॉरेंटाइन
संपर्क में आए पुलिस पदाधिकारी और जवान को क्वॉरेंटाइन में जाने को कहा गया है. इसकी पुष्टि साइबर थाना प्रभारी सहदेव प्रसाद ने की है. बता दें कि साइबर क्राइम के मामले में चार अपराधियों को पकड़ा गया था. जेल भेजने से पूर्व इनका कोरोना टेस्ट करवाया गया. शाम को रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है. अब इन आरोपियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है. इनके संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-SBI मेन ब्रांच के शाखा प्रबंधक और 3 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव, जिला में हड़कंप
पहले भी अपराधी निकले कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि पिछले दिनों मुफस्सिल थाना पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा था और वे दो लोग भी पॉजिटिव मिले थे. इसके बाद मुफस्सिल थाना को सेनेटाइज किया गया था. जबकि नगर थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी के पॉजिटिव मिलने के बाद नगर थाना के मुख्य द्वार को बंद किया गया है.