गिरिडीहः शहर में धरना कार्यक्रम के दौरान बोकारो से भाजपा विधायक बिरंची नारायण और गिरिडीह नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी में हॉट टॉक हो गया. एक तरफ जहां विधायक बिरंची नारायण ने थानेदार को चेतावनी दी तो दूसरी तरफ थानेदार ने भी कड़े तेवर दिखाए. दोनों तरफ से काफी देर तक बहस होती रही.
गिरिडीह में HOT TALK: विधायक बिरंची बोले सात दिनों में हो जाएगी बोलती बंद तो थानेदार ने कहा- बोरिया-बिस्तर है तैयार - गिरिडीह की खबर
गिरिडीह में भाजपा का प्रदर्शन कार्यक्रम हॉट टॉक शो बन गया. यहां बोकारो विधायक बिरंची नारायण और थानेदार के बीच गरमा-गरम बहस हो गई.
argument in giridih
एमएलए-थानेदार के बीच बहसःदरअसल धरना दे रहे बोकारो विधायक को जब समझाने की नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने कोशिश की तो विधायक ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि एक-आध सप्ताह ही आपलोग बोलने की स्थिति में हैं. इसके बाद बोलने की स्थिति नहीं रहेंगे. एमएलए की इस धमकी पर थानेदार भी चुप नहीं रहे. उन्होंने भी कह डाला कि कोई बात नहीं, हमको बोलने की जरूरत नहीं है हम आज भी जाने के लिए बोरिया-बिस्तर तैयार रखे हुए हैं.
Last Updated : Apr 27, 2022, 3:41 PM IST