झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह में HOT TALK: विधायक बिरंची बोले सात दिनों में हो जाएगी बोलती बंद तो थानेदार ने कहा- बोरिया-बिस्तर है तैयार - गिरिडीह की खबर

गिरिडीह में भाजपा का प्रदर्शन कार्यक्रम हॉट टॉक शो बन गया. यहां बोकारो विधायक बिरंची नारायण और थानेदार के बीच गरमा-गरम बहस हो गई.

argument in giridih
argument in giridih

By

Published : Apr 27, 2022, 2:33 PM IST

Updated : Apr 27, 2022, 3:41 PM IST

गिरिडीहः शहर में धरना कार्यक्रम के दौरान बोकारो से भाजपा विधायक बिरंची नारायण और गिरिडीह नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी में हॉट टॉक हो गया. एक तरफ जहां विधायक बिरंची नारायण ने थानेदार को चेतावनी दी तो दूसरी तरफ थानेदार ने भी कड़े तेवर दिखाए. दोनों तरफ से काफी देर तक बहस होती रही.

एमएलए-थानेदार के बीच बहसःदरअसल धरना दे रहे बोकारो विधायक को जब समझाने की नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने कोशिश की तो विधायक ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि एक-आध सप्ताह ही आपलोग बोलने की स्थिति में हैं. इसके बाद बोलने की स्थिति नहीं रहेंगे. एमएलए की इस धमकी पर थानेदार भी चुप नहीं रहे. उन्होंने भी कह डाला कि कोई बात नहीं, हमको बोलने की जरूरत नहीं है हम आज भी जाने के लिए बोरिया-बिस्तर तैयार रखे हुए हैं.

देखें पूरी खबर
क्या है पूरा मामलाः दरअसल गिरिडीह के अंबेडकर चौक पर बिजली-पानी, कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा का एकदिवसीय धरना कार्यक्रम चल रहा था. जिस स्थान पर कार्यक्रम चल रहा था उसके ठीक पीछे न्यायालय का भवन है. कार्यक्रम के दौरान लाउडस्पीकर के साउंड को कम करने की बात कहने थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे. अभी थानेदार ने साउंड कम करने की बात कही ही थी कि भाजपा विधायक बिरंची ने आपत्ति दर्ज की और कहा कि एकाध सप्ताह के बाद आपलोग बोलने की स्थिति में नहीं रहेंगे. इसपर थानेदार ने भी जवाब दिया. इस दौरान विधायक बिरंची ने कहा कि मुकदमा करना है तो कर दीजिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम है जो चलेगा. इस कार्यक्रम में बोकारो विधायक बिरंची, जमुआ विधायक केदार हाजरा, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी समेत कई नेता मौजूद थे. इन नेताओं ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.
Last Updated : Apr 27, 2022, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details