झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

विधायक विनोद सिंह की पहल पर बगोदर में 14 किलोमीटर लंबी सड़क के पुनर्निमाण को मंजूरी, तीन जिलों के ग्रामीणों को होगा फायदा

विधायक विनोद कुमार सिंह की पहल पर बगोदर प्रखंड क्षेत्र में लगभग 32 करोड़ की लागत से एक सड़क का पुनर्निमाण कराया जाएगा. 14 किलोमीटर सड़क के निर्माण से बगोदर के अलावा, विष्णुगढ़ और नावाडीह के ग्रामीणों को काफी फायदा होगा.

approval-for-reconstruction-
बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह

By

Published : Apr 3, 2022, 8:28 AM IST

गिरीडीह: बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह की पहल पर बगोदर प्रखंड क्षेत्र को फिर एक बड़ी सौगात मिली है. लगभग 32 करोड़ की लागत से हेसला से औंरा भाया तिरला, बालक, अलगडीहा रोड का पुनर्निमाण कराया जाएगा. 14 किलोमीटर के इस रोड के बनने से बगोदर के अलावा हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ़ और बोकारो जिले के नावाडीह के ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी

ये भी पढ़ें:इस मामले में धनबाद रेल मंडल देश में बना अव्वल, DRM ने कर्मियों को दी बधाई

काफी जर्जर है सड़क की हालत:बता दें कि पिछले कुछ सालों से सड़क की स्थिति काफी जर्जर बनी हुई है. ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए विधायक विनोद कुमार सिंह ने रोड निर्माण के लिए पहल की थी. अब इस रोड के निर्माण की स्वीकृति मिलने से स्थानीय लोगों में उत्साह है. इस संबंध में विधायक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि रोड का मजबूतीकरण और चौड़ीकरण लगभग 32 करोड़ की लागत से होगी. हालांकि भू- अर्जन की भी राशि इसी में समाहित है.उन्होंने बताया कि 4 करोड़ 57 लाख रूपया भू- अर्जन के लिए है. उन्होंने बताया कि उक्त रोड की जर्जर स्थिति के कारण ग्रामीणों को आवागमन में होने वाली परेशानियों को देखते हुए रोड़ सुदृढ़ीकरण और चौड़ाई के लिए मेरे द्वारा पहल की गई थी. जिसपर कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details