झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह में CAA के समर्थन में आईं अन्नपूर्णा देवी, कहा- कांग्रेस कर रही मुसलमानों को दिग्भ्रमित - सांसद अन्नपूर्णा देवी

गिरिडीह में सांसद अन्नपूर्णा देवी ने नागरिकता संशोधन कानून पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का वोट बैंक बंगलादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठिये हैं. इसलिए कांग्रेस पार्टी मुसलमानों को गुमराह करने में लगी हुई है.

Annapurna Devi said that Congress party
सांसद अन्नपूर्णा देवी

By

Published : Jan 5, 2020, 10:19 AM IST

गांडेय, गिरिडीह: बीजेपी की ओर से शनिवार को खंडोली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कार्यकर्ताओं से सीएए को लेकर जागरूकता फैलाने की अपील की. सांसद अन्नपूर्णा देवी की ओर से खंडोली पर्यटन स्थल में अयोजिय वनभोज सह कार्यशाला में जमुआ विधायक केदार हाजरा, बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो समेत कई गण्मान्य लोग मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

विपक्ष फैला रहा भ्रम
कार्यक्रम में सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जानकारी दी और इसके व्यापक प्रचार-प्रसार करने की बात कही. अपने संबोधन में उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए सीएए को लेकर झूठा हंगामा खड़ा करने का आरोप लगाया. सांसद ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस का वोट बैंक बंगलादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठिये हैं. इसलिए कांग्रेस पार्टी मुसलमानों को गुमराह करने में लगी हुई है.

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के प्रति जागरूक करने की बात कही. कहा कि नागरिकता संशोधन कानून पड़ोसी तीन मुल्कों के पीड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का कानून है न कि किसी भारतीय की नागरिकता छीनने का कानून है.

ये भी पढ़ें-विधानसभा सत्र को लेकर 6 से 8 जनवरी तक निषेधाज्ञा जारी, सदर एसडीओ ने जारी किया कई निर्देश

वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जमुआ विधायक केदार हाजरा ने विपक्ष पर बेवजह हंगामा फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को मोदी कार्यकाल पर गर्व करने की बात कहते हुए सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए विपक्ष के मंसूबे पर पानी फेरने की बात कही. कार्यक्रम को कई भाजपाईयों ने भी संबोधित करते हुए मोदी सरकार के हाथों को मजबूत बनाये रखने की बात कही.

इधर, भाजपा सांसद ने आयोजित वनभोज कार्यक्रम में अव्यवस्था का माहौल भी देखने को मिला. वनभोज के दौरान लोग एक दूसरे से छीना झपटी करते नजर आए. कार्यशाला के बाद जैसे ही वनभोज किया गया. जहां कार्यकर्ताओं के बीच अव्यवस्था का माहौल उत्पन्न हो गया. लोग खाने को लेकर दौड़ भाग करने लगे और एक दूसरे को धक्का मुक्की करते नजर आए. खाने को लेकर कार्यकर्ता आपस में ही छीना झपटी करने लगे, जिससे माहौल बिगाड़ने लगा. जिसके बाद भाजपा नेताओं ने मोर्चा संभाला और कार्यकर्ताओं को समझा कर माहौल शांत किया. जिसके बाद सुचारू रूप से सभी ने भोजन ग्रहण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details