गांडेय, गिरिडीह: बीजेपी की ओर से शनिवार को खंडोली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कार्यकर्ताओं से सीएए को लेकर जागरूकता फैलाने की अपील की. सांसद अन्नपूर्णा देवी की ओर से खंडोली पर्यटन स्थल में अयोजिय वनभोज सह कार्यशाला में जमुआ विधायक केदार हाजरा, बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो समेत कई गण्मान्य लोग मौजूद रहे.
विपक्ष फैला रहा भ्रम
कार्यक्रम में सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जानकारी दी और इसके व्यापक प्रचार-प्रसार करने की बात कही. अपने संबोधन में उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए सीएए को लेकर झूठा हंगामा खड़ा करने का आरोप लगाया. सांसद ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस का वोट बैंक बंगलादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठिये हैं. इसलिए कांग्रेस पार्टी मुसलमानों को गुमराह करने में लगी हुई है.
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के प्रति जागरूक करने की बात कही. कहा कि नागरिकता संशोधन कानून पड़ोसी तीन मुल्कों के पीड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का कानून है न कि किसी भारतीय की नागरिकता छीनने का कानून है.