झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आजम खान की अमर्यादित टिप्पणी उनकी गलत मानसिकता दर्शाती है: अन्नपूर्णा देवी - कार्रवाई

महिला सांसद पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले सपा सांसद आजम खान पर कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महिला सांसद सह पीठासीन अधिकारी के बारे में इस तरह की टिप्पणी काफी शर्मनाक है. उनपर कार्रवाई होनी चाहिए.

आजम खान और अन्नपूर्णा देवी

By

Published : Jul 28, 2019, 5:53 PM IST

गिरिडीह: महिला सांसद के प्रति अमर्यादित टिप्पणी करने वाले सपा सांसद आजम खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. यह मांग कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने गिरिडीह में पत्रकारों से बात करते हुए कही.

आजम खान की अमर्यादित टिप्पणी पर बयान

गलत मानसिकता
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि सपा सांसद आजम खान की महिलाओं के प्रति गलत टिप्पणी करने की पुरानी आदत रही है. उन्होंने कहा कि पार्लियामेंट लोकतंत्र का मंदिर है. संसद में आजम खान ने जिस तरह से महिला सांसद सह पीठासीन अधिकारी के बारे में टिप्पणी की, वह काफी शर्मनाक है. यह उनकी गलत मानसिकता को दर्शाती है.

ये भी पढ़ें-9 साल के बच्चे ने की खुदकुशी, फंदे से लटक दे दी जान

कार्रवाई की जाए
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हम सभी इसकी कड़ी निंदा करते हैं और लोकसभा अध्यक्ष से मांग की गई है कि सांसद आजम खान के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाए ताकि कभी ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details