गिरिडीह: महिला सांसद के प्रति अमर्यादित टिप्पणी करने वाले सपा सांसद आजम खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. यह मांग कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने गिरिडीह में पत्रकारों से बात करते हुए कही.
गलत मानसिकता
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि सपा सांसद आजम खान की महिलाओं के प्रति गलत टिप्पणी करने की पुरानी आदत रही है. उन्होंने कहा कि पार्लियामेंट लोकतंत्र का मंदिर है. संसद में आजम खान ने जिस तरह से महिला सांसद सह पीठासीन अधिकारी के बारे में टिप्पणी की, वह काफी शर्मनाक है. यह उनकी गलत मानसिकता को दर्शाती है.