गिरिडीह: बुधवार को गिरिडीह के स्टेडियम में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के अंतर्गत लाभुकों को दूसरी किस्त की राशि दी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. इस दौरान योजना के सभी लाभुकों के खाते में ऑनलाइन रकम ट्रांसफर की गयी.
गिरिडीह: मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के लाभुकों को दी गयी दूसरी किस्त की राशि
गिरिडीह में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के अंतर्गत लाभुकों को द्वितीय किस्त की राशि दी गयी. इस दौरान राज्य में सभी जिले के किसानों के बीच 4,447 करोड़ की राशि वितरित की गयी. इसमें गिरिडीह जिले के किसानों को लगभग 34 करोड़ की राशि मिली.
ये भी पढ़ें:विपक्षी दलों के विधायक ने थामा BJP का दामन, सीएम ने दिलाई सदस्यता
इस दौरान राज्य में सभी जिलों के किसानों के बीच 4,447 करोड़ की राशि वितरित की गयी. इसमें गिरिडीह जिले के किसानों को लगभग 34 करोड़ का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान सीएम रघुवर दास ने 30 करोड़ की लागत की 61 योजना का शिलान्यास और 20 योजनाओं का उद्घाटन किया. वहीं, 303 करोड़ की परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की चिंता सिर्फ पीएम मोदी ने की.