बगोदर, गिरिडीह: ऑनलाइन शिक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले गिरिडीह जिले के सरिया प्रखंड के 13 हेडमास्टरों को विभाग ने शॉ कॉज किया है. सभी से 8 जून तक स्पष्टीकरण मांगा गया है. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने इसे लेकर हेडमास्टरों को नोटिस भेजा है.
ऑनलाइन शिक्षण कार्य में लापरवाही का आरोप, 13 हेडमास्टरों को शॉ कॉज - गिरिडीह में 13 हेडमास्टरों को शॉ-कॉज
ऑनलाइन शिक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले गिरिडीह जिले के सरिया प्रखंड के 13 हेडमास्टरों को विभाग ने शॉ कॉज किया है. सभी से 8 जून तक स्पष्टीकरण मांगा गया है.
![ऑनलाइन शिक्षण कार्य में लापरवाही का आरोप, 13 हेडमास्टरों को शॉ कॉज online teaching in giridih](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7506251-thumbnail-3x2-school.jpg)
ऑनलाइन शिक्षण कार्य में लापरवाही
नोटिस में कहा गया है कि कोविड 19 को लेकर विभाग स्कूलों में ऑनलाइन कक्षा का संचालन करा रहा है. जिसमें जांचोपरांत 13 हेडमास्टरों की इसमें निष्क्रियता पाई गई है. यूपीएस हरिजन टोला, यूएमएस तेलियासिंगा, यूपीएस पोखरिया टोला, यूएमएस ताराटांड, यूपीएस कैलाटांड सहित 13 स्कूलों के हेडमास्टरों को शॉ-कॉज किया गया है.