झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति पर झामुमो के साथ आजसू, विधायक लम्बोदर ने कहा- संख्या बल कम हुआ तो हम देंगे समर्थन - Giridih news

1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति (1932 Khatian based domicile policy) को लेकर राज्य की राजनीति गरमा गई है. झामुमो ने खतियान आधारित स्थानीयता लागू करने की बात कही है. अब आजसू ने इस मुद्दे पर झामुमो को समर्थन देते हुए कहा कि जेएमएम को सरकार बनाने में संख्या कम हुआ तो हम समर्थन करेंगे.

AJSU MLA Lambodar Mahto
1932 स्थानीय नीति पर झामुमो के साथ आजसू

By

Published : Sep 13, 2022, 9:12 PM IST

गिरिडीहः आजसू विधायक लम्बोदर महतो ने 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करने की मांग रखी है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा ही 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति (1932 Khatian based domicile policy) की मांग करती रही है. झामुमो की सरकार भी इसी नीति को लागू करने की बात कहकर सत्ता में आयी थी. विधायक लम्बोदर महतो मंगलवार को गांडेय में पार्टी नेता अर्जुन बैठा की ओर से आयोजित मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे.

यह भी पढ़ेंःस्थानीय नीति पर राजनीतिः 23 सितंबर से पदयात्रा कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने का आजसू का ऐलान

विधायक ने कहा कि पिछले ढाई वर्षों से हेमंत सरकार इस मामले पर ढुलमुल नीति अपनाये हुए हैं. उन्होंने कहा कि यदि हेमंत सरकार इस नीति को लागू करती है तो आजसू पार्टी पूरा समर्थन करेगी. लम्बोदर महतो ने कहा कि हेमंत सरकार को संख्या बल कम पड़ता है तो आजसू समर्थन करेगी.

देखें पूरी खबर



1985 का किया था विरोधःमीडिया ने विधायक से पूछा कि पिछली सरकार ने 1985 आधारित स्थानीय नीति लागू किया था तब आजसू ने किस आधार पर समर्थन दिया. इस सवाल पर विधायक लम्बोदर महतो ने कहा कि उस वक्त भी हमारी पार्टी ने 1985 आधारित स्थानीय नीति का विरोध किया था. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी शुरुआत से ही 1932 का समर्थन कर रही है.

राज्य में बढ़ा अपराध का ग्राफः विधायक ने कहा कि वर्तमान सरकार में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है. महिलाएं असुरक्षित हैं और सूबे के मुखिया और विधायक भाई अंडर गारमेंट्स खरीदने दिल्ली जाते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार सभी मुद्दों पर फेल हैं. कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों महिलाओं ने अर्जुन बैठा के नेतृत्व में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. लोगों ने संगठन को मजबूत करने की बात कही. इस अवसर पर पार्टी प्रवक्ता देवशरण भगत, आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव के साथ साथ संजय साहू सहित दर्जनों नेता उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details