गिरिडीह: शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार पूर्व वार्ड पार्षद शिवम आजाद उर्फ शिवम श्रीवास्तव को गिरिडीह मुफस्सिल पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया. इससे पहले शिवम से पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ भी की. इस दौरान यह पता चला कि उसके ऊपर मुकदमा होने के बाद वह गिरफ्तारी के भय से देश की राजधानी दिल्ली और बिहार के रोहतास में छिपा फिर रहा था. मंगलवार की देर शाम शिवम को प्रशिक्षु पुअनि रंजन कुमार ने उसे धर दबोचा था.
25 ठिकानों पर हो चुकी थी छापेमारी
मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि मुफस्सिल थाना में उसके विरूद्घ तीन मामले दर्ज हैं. इसके अलावा नगर थाना में भी मामला दर्ज हैं. इसकी गिरफ्तारी के लिए नगर और मुफस्सिल थाना पुलिस ने कई स्थानों पर छापा मारा था. कई महीनों से शिवम की तलाश की जा रही थी. शिवम की खोज में पश्चिम बंगाल के आसनसोल के अलावा धनबाद, देवघर, बिहार के जमुई, नवादा, पटना, रांची, कोडरमा समेत 25 ठिकानों पर पुलिस पहुंच चुकी थी लेकिन शिवम पकड़ में नहीं आ रहा था.
पूर्व वार्ड पार्षद भेजा गया जेल, गिरफ्तारी के डर से दिल्ली-रोहतास में छिपा था शिवम - illegal liqueur business in giridih
शराब के अवैध कारोबारी और तस्करी का मुख्य आरोपी गिरिडीह का पूर्व वार्ड पार्षद को पुलिस ने आखिरकार जेल भेज दिया. पुलिस रिमांड के दौरान शिवम ने पुलिस को कई जानकारी दी है. जिसके आधार पर पुलिस बड़ी कार्रवाई की योजना बना रही है.
ये भी पढ़ें:अपराधियों का तांडव, सैलून में घुसकर दो लोगों को उतारा मौत के घाट
पूछताछ में उगले राज
इधर, गिरफ्तारी के बाद मुफस्सिल थाना में शिवम से लंबी पूछताछ हुई. इस पूछताछ में शिवम ने बताया कि वह गिरिडीह बस पड़ाव में शिवम होटल के नाम से होटल चलाता है. सबसे पहले वह इसी होटल से अवैध शराब बैठाकर पिलाने का काम शुरू किया था. इसके बाद धीरे-धीरे वह अवैध शराब के कारोबार में लिप्त होता चला गया तथा अवैध शराब का धंधा करने लगा. पूछताछ में शिवम ने बताया कि वह इस धंधे में अपने साथ कुछ अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अन्य राज्यों से भी अवैध शराब ट्रक एवं अन्य छोटी-बड़ी गाड़ियों से मंगवाकर उसे दुकान एवं होटलों में सप्लाई करने लगा तथा बिहार राज्य में भी सप्लाई का काम करने लगा. पूछताछ में शिवम ने बताया कि आठ महीने पहले चतरो स्थित मां जगदम्बा स्वीट्स एंड होटल में वह तथा उसके सहयोगी गोविंद खंडेलवाल के साथ शराब की सप्लाई की गई थी जिसे पुलिस ने उसे जब्त कर मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में होटल मालिक कन्हैया प्रसाद जेल गया था जबकि वह और उसका साथी गोविंद भागा-भागा फिर रहा था.
चोरी के ट्रक का हो रहा था शराब कारोबार में उपयोग
पूछताछ में शिवम ने बताया कि इसी बीच वह फिर से अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अवैध शराब का कारोबार कर रहा था और विभिन्न राज्यों से शराब का खेप मंगाकर व्यापार करने लगा जिस दौरान जून महीने में बियर की खेप मंगाकर गिरिडीह से बाहर भेजने की तैयारी कर रहा था कि इसी बीच पुलिस के द्वारा छापामारी कर बियर और तीन वाहन जब्त करते हुए उसके सहयोगियों के विरूद्घ मुफस्सिल थाना में कांड दर्ज किया था.