गांडेय, गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना अंतर्गत स्थित खंडोली इंस्टिट्यूट ऑफ इंस्टिट्यूट के सचिव आशुतोष कुमार पांडेय ने बेंगाबाद थाने में आवेदन देकर केआईटी के अध्यक्ष अरविंद मंडल पर उनकी हत्या के इरादे से साजिश रचने का आरोप लगाया है. आशुतोष पांडेय ने थाने में 3 मई को आवेदन देकर पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की है. दिए गए आवेदन में उन्होंने अरबिंद मंडल और अन्य दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. आशुतोष पांडेय द्वारा दिये गए आवेदन के बाद थाने में कांड संख्या 81/20 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है.
हत्या की नीयत से सुरक्षा कर्मियों को किया गया था बाहर- आशुतोष पांडेय
आशुतोष पांडेय का आरोप है कि वह प्रशसनिक आदेश के बाद मजिस्ट्रेट एवं सुरक्षा बल की मौजूदगी में बीते 7 मार्च से केआईटी कैंपस में रह रहे थे. मगर 27 अप्रेल को इंजीनियरिंग के एक छात्र आशीष कुमार गुप्ता की रहस्यमय मौत के बाद बीते एक मई को अरविंद मंडल ने ऑन ड्यूटी मजिस्ट्रेट और सुरक्षा जवानों को कैंपस से बाहर निकालकर मेन गेट में ताला बंद कर दिया. आशुतोष पांडेय में आशंका जताते हुए यह आरोप लगाया है कि अरविंद मंडल उनकी हत्या करने के इरादे से ही सुरक्षा कर्मियों को कैंपस से बाहर किया था. जिसके बाद वह भयभीत हो गए और जिला एवं राज्य के वरीय पदाधिकारियों को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई थी. जिसके बाद प्रशासनिक पदाधिकारियों ने बलपूर्वक एक मई की देर रात कैंपस में प्रवेश किया और उनकी जान बच गयी, उन्होंने पुलिस-प्रशासन से मामले की गहनता से जांच-पड़ताल करते हुए उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
सारे आरोप हैं निराधार- अरविंद कुमार
इधर, इस बाबत केआईटी के अध्यक्ष अरविंद मंडल ने सारे आरोपो को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने किसी भी मजिस्ट्रेट को कैंपस से बाहर नहीं निकाला है. चूंकि मजिस्ट्रेट एवं सुरक्षाकर्मियों के पास कोई लिखित आदेश नहीं रहने के कारण उन्होंने कैंपस में प्रवेश करने से रोका था. उन्होंने कहा कि कैंपस के अंदर महिलाएं रहती हैं. ऐसे में मजिस्ट्रेट के साथ महिला पुलिस को रखने की बात उन्होंने कही थी. मगर प्रशासन की ओर से कोई लिखित आदेश नहीं रहने के कारण उन्होंने शिफ्ट चेंज होने पर सुरक्षाकर्मियों को कैंपस में प्रवेश होने से रोक दिया था. उन्होंन आशुतोष पांडेय द्वारा हत्या की साजिश रचने के आरोप को निराधार बताया है.