झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पेशेवर शूटरों से भाजपा नेता शिवम ने करवाया था ट्रांसपोर्टर राजू खान पर हमला, धनबाद भागने के दौरान नदी में फेंक दिया रिवॉल्वर - झारखंड न्यूज

गिरिडीह पुलिस ने ट्रांसपोर्टर पर गोली चलाने के मामले में मुख्य साजिशकर्ता शिवम और उसके गुर्गों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, पुलिस आर्म्स बरामद नहीं कर सकी है, जिससे राजू खान के वाहन पर फायरिंग की गई थी.

transporter Raju Khan in Dhanbad
पेशेवर शूटरों से भाजपा नेता शिवम ने करवाया था ट्रांसपोर्टर राजू खान पर हमला

By

Published : Jun 4, 2022, 7:17 PM IST

गिरिडीहःजिले के चर्चित ट्रांसपोर्टर और बस मालिक राजू खान पर गोली चलाने वाले दोनों अपराधी धनबाद के हैं. पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों अपराधियों के साथ साथ मुख्य साजिशकर्ता बीजेपी नेता शिवम आजाद उर्फ शिवम श्रीवास्तव को धनबाद के झरिया से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इस गोलीकांड में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. शनिवार को नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने कहा कि गोलीकांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, पिस्टल बरामद नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ेंःगिरिडीह में बस ऑनर पर फायरिंग का आरोपी शिवम चढ़ा पुलिस के हत्थे! साथियों की तलाश में बंगाल तक छापेमारी




थाना प्रभारी ने बताया कि 27 मई को बाबा सम्राट बस के मालिक राजू खान पर जानलेवा हमला किया गया था. गोली राजू के इनोवा गाड़ी पर लगी थी, जिसमें राजू बाल बाल बच गये थे. घटनास्थल से अपराधकर्मियों की ओर से फायर किया गया 9एमएम का एक खोखा और एक जिंदा गोली बरामद किया था. इस मामले में राजू खान की ओर से शिवम श्रीवास्तव उर्फ शिवम आजाद को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी.

थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होते ही एसपी की ओर से डीएसपी मुख्यालय संजय राणा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने कांड का त्वरित अनुसंधान करते हुए कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों के विरुद्ध झारखंड के कई थानों के साथ साथ बिहार और पश्चित बंगाल के ठिकाने पर छापामारी की.


अनुसंधान और छापामारी के दौरान शिवम के साथी जमुआ के खरगडीहा के रहने वाले विकास कुमार साहू उर्फ विक्की को पश्चिम बंगाल के बर्धवान से हिरासत में लिया. इसकी निशानदेही पर धनबाद जिले के सीमा से शिवम आजाद के साथ साथ गुलाम रसुल उर्फ गप्पू और विजय कुमार हाड़ी को गिरफ्तार किया गया. इन अपराधियों के पास से मोबाइल और कार बरामद किया गया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में शिवम श्रीवास्तव उर्फ शिवम आजाद ने बस स्टैंड में वर्चस्व और ठेकेदारी में हिस्सा को लेकर विवाद था. इसको लेकर राजू खान की हत्या करने की साजिश रचि गई. शूटर गुलाम रसुल उर्फ गप्पु ने पुलिस को बताया कि विजय कुमार हाड़ी के साथ मिलकर शिवम आजाद के कहने पर राजू खान का हत्या करने के लिए गोली चलाया था. इसके बाद झिंझरी मुहल्ला पीरटांड होते जीटी रोड से भागकर धनबाद पहुंच गये. धनबाद जाने के दौरान शिवम आजाद के कहने पर घटना में उपयोग किया गया 9 एमएम पिस्टल बराकर नदी में फेंक दिया और मोटरसाइकिल छिपा दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधी के निशानदेही पर मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details