झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह: प्रधान लिपिक की बढ़ी मुश्किलें, ACB की टीम ने की कुल संपत्ति की जांच - गिरिडीह के प्रधान लिपिक के संपत्ति का आकलन

गिरिडीह स्थापना शाखा के प्रधान लिपिक की आय से अधिक संपत्ति का आकलन किया गया. मंगलवार को इसके लिए रांची से टीम पहुंची. इस दौरान एसीबी की तकनीकी टीम ने पूरे घर का मुआयना कर उसकी कीमत का आकलन किया.

ACB team inspected assessed the assets of head clerk in giridih
एसीबी की तकनीकी टीम

By

Published : Nov 4, 2020, 7:20 AM IST

गिरिडीह: आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों से घिरे गिरिडीह स्थापना शाखा के प्रधान लिपिक प्रदीप गोस्वामी की मुसीबत धीरे धीरे बढ़ रही है. इनकी संपत्ति की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कर रही है. मंगलवार को एसीबी की तकनीकी टीम ने प्रदीप गोस्वामी के घर के कीमत का आकलन किया.

घर के आकलन के लिए अधीक्षण अभियंता तकनीकी परीक्षक कोषांग मंत्रीमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग झारखंड रांची गिरिडीह आए हुए थे. अधीक्षण अभियंता ने पूरे घर का मुआयना कर उसकी कीमत का आकलन किया. आकलन के बाद टीम वापस लौट गई. मोहलीचुवां निवासी सुनील कुमार लहेरी ने इन दोनों कर्मियों के खिलाफ लोकायुक्त के पास शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया था कि इनके पास अकूत संपत्ति एकत्रित है.

ये भी पढ़े-रांची रेलवे स्टेशन से चार मानव तस्कर गिरफ्तार, पांच लड़कियों को ले जा रहा था हैदराबाद

इसके बाद लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अपर पुलिस महानिदेशक को शिकायतों की जांच करने को कहा था, जिसके बाद सरकार के अवर सचिव ने गिरिडीह डीसी को पत्र लिखकर प्रतिवेदन मांगा था. 17 अगस्त 2019 को गिरिडीह के डीसी ने दोनों कर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को प्रारंभिक जांच दर्ज करने की अनुमति देने की अनुशंसा सरकार के अवर सचिव से की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details