गिरिडीह: आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों से घिरे गिरिडीह स्थापना शाखा के प्रधान लिपिक प्रदीप गोस्वामी की मुसीबत धीरे धीरे बढ़ रही है. इनकी संपत्ति की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कर रही है. मंगलवार को एसीबी की तकनीकी टीम ने प्रदीप गोस्वामी के घर के कीमत का आकलन किया.
घर के आकलन के लिए अधीक्षण अभियंता तकनीकी परीक्षक कोषांग मंत्रीमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग झारखंड रांची गिरिडीह आए हुए थे. अधीक्षण अभियंता ने पूरे घर का मुआयना कर उसकी कीमत का आकलन किया. आकलन के बाद टीम वापस लौट गई. मोहलीचुवां निवासी सुनील कुमार लहेरी ने इन दोनों कर्मियों के खिलाफ लोकायुक्त के पास शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया था कि इनके पास अकूत संपत्ति एकत्रित है.