झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह: रिश्वत लेते रंगे हाथ धनवार अंचल निरीक्षक गिरफ्तार, ACB धनबाद की टीम ने की कार्रवाई - भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो धनबाद

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो धनबाद ने गिरिडीह के धनवार में छापेमारी कर रिश्वत लेते अंचल निरीक्षक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए निरीक्षक से टीम पूछताछ कर रही है.

ACB arrested Dhanwar CI for taking bribe in Giridih
अंचल निरीक्षक गिरफ्तार

By

Published : Jul 7, 2020, 11:07 AM IST

Updated : Jul 7, 2020, 2:50 PM IST

गिरिडीह: जिले के धनवार में जमीन की रिपोर्ट करने के नाम पर अंचल निरीक्षक (सीआई) एक महिला से रिश्वत मांग रहा था. महिला ने इसकी शिकायत एसीबी धनबाद से की. जिसके बाद टीम ने सीआई रामजी प्रसाद गुप्ता को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी धनवार से ही मंगलवार की सुबह की गई है.

क्या है पूरा मामला

बताया जाता है कि बगोदर की रेखा देवी ने धनवार में जमीन ले रखी थी. इस जमीन की रिपोर्ट लिखने के लिए सीआई ने रेखा से रिश्वत की मांग की थी. रेखा ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो धनबाद से की थी. इसके बाद डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई.

ये भी देखें-मिलिए धोनी के खास दोस्तों से, इनमें बसती है माही की जान

टीम में इंस्पेक्टर केएन सिंह, जुल्फिकार और नुनुदेव राय को शामिल किया गया. मंगलवार की सुबह टीम धनवार पहुंची. यहां सीआई ने जैसे ही आवेदक रेखा देवी से रिश्वत ली तो एसीबी ने सीआई को दबोच लिया.

Last Updated : Jul 7, 2020, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details