झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीहः विधवा ने युवक पर लगाया यौन शोषण का आरोप - विधवा महिला का शारीरिक शोषण

गिरिडीह में विधवा महिला ने एक युवक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. महिला के आरोपों की जांच पुलिस कर रही है.

a widow accused young man of sexual abuse in Giridih
पचंबा थाना

By

Published : May 20, 2021, 8:54 PM IST

गिरिडीहः शहर से सटे पचंबा थाना इलाके के एक गांव की विधवा महिला ने एक युवक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इसको लेकर महिला ने पचंबा थाना में एक आवेदन भी दिया है. आरोपी युवक सीसीएलकर्मी का पुत्र है.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीहः सरिया में नहीं थम रहा हाथियों का उत्पात, मकान को किया क्षतिग्रस्त


महिला ने क्या कहा है?

महिला का कहना है कि चार वर्ष पूर्व सूरज भुइयां ने उसके साथ गंधर्व विवाह रचाया. इसके बाद से दोनों साथ में ही रह रहे. इन चार वर्षों में उसका और उसके बच्चों का पालन-पोषण सूरज ने ही किया. इस बीच 19 मार्च को सूरज की मां उसके घर आई और उसके साथ मारपीट की, उसने कहा कि सूरज तुम्हारे साथ नहीं रहेगा. यह भी कहा कि उसने अपने लड़के की शादी गावां प्रखंड के मालडा में तय कर दिया है.

महिला का कहना है दहेज का लालच और घरवालों के दबाव में सूरज ने भी उसे छोड़ दिया है. अब ये लोग बच्चों के साथ जान मारने की धमकी दे रहे हैं. महिला का कहना उसने इसे लेकर महिला थाना में भी आवेदन दिया था, वहां से मामला पचंबा थाना भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details