झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दिल्ली में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरिडीह में गिरफ्तार, RPF की कार्रवाई

a murderer and robber arrested
गिरफ्तार अपराधी

By

Published : Jan 16, 2021, 11:26 AM IST

Updated : Jan 16, 2021, 2:12 PM IST

11:20 January 16

दिल्ली में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरिडीह में गिरफ्तार, RPF की कार्रवाई

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: दिल्ली के रोहणी इलाके में करोड़ों के जेवरात लूटकर भाग रहे दो अपराधियों को गिरिडीह में हजारीबाग रेलवे स्टेशन की रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों में पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के पाईकार निवासी पीटू शेख और नार्थ वेस्ट दिल्ली के जेजे कॉलोनी निवासी अहमद हैं. उनके पास से एक झोला और बैग मिला है. बैग में लगभग 1 किलो 800 ग्राम के सोने के गहने, एक मोबाइल और ड्राय फ्रूट के पैकेट पाए गए. 

यह सफलता आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक पकंज कुमार की अगुवाई में मिली है. इस मामले की पुष्टि पंकज कुमार ने की है. उन्होंने बताया कि बरामद सोना का अनुमानित मूल्य लगभग 86 लाख 40 हजार रूपये है. जानकारी के अनुसार इन अपराधियों का नाम कई मामलों में भी दर्ज है. 

ये भी पढ़ें-केंद्र सरकार ने पार की वैमनस्यता की हदें, पूर्ववर्ती रघुवर सरकार ने राज्य का खजाना किया खाली: बन्ना गुप्ता

ऐसे हुई गिरफ्तारी

दरअसल, 16 जनवरी की रात आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार के मोबाइल में एक फोन आया. कॉल करने वाले ने खुद को दिल्ली के रोहिणी सर्किल का एसीपी बताया. उसने कहा कि दिल्ली में करोड़ों के जेवरात की लूट करने के बाद अपराधी भाग रहे हैं. अपराधी कालका हावड़ा मेल के ए-2  बोगी में हैं. इस बीच अपराधियों का डोजियर भी एसीपी ने भेजा. सूचना के बाद प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार दलबल के साथ हजारीबाग रोड स्टेशन पर आये. यहां से सुरक्षा नियंत्रण कक्ष धनबाद और कार्यरत स्टेशन मास्टर हजारीबाग रोड को सूचना देकर ट्रेन का ठहराव 5 मिनट अधिक करने की मांग की. 

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इसके बाद टीटीई से बात की गई तो टीटीई ने बताया कि पीटू शेख नाम का आदमी और उसका एक साथी बोगी में है. उक्त ट्रेन हजारीबाग रोड स्टेशन के प्लेटफार्म पर 1 बजकर 42 मिनट पर आयी. इस दौरान पुलिस ने उक्त कोच को घेरकर टीटीई को साथ लेकर चेक किया तो दोनों पकड़े गए. आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्लेटफार्म से ही व्हाट्सएप पर एसीपी को वीडियो कॉलिंग कर सोने के गहने और दोनों अपराधी को दिखाकर शिनाख्त की गई.

आठ आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम

आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि पकड़े गए अपराधी पीटू शेख से पूछताछ करने पर उसने बताया कि 2-3 दिन पहले रोहिणी दिल्ली में बस पड़ाव के पास एक सोने की दुकान का शटर काटकर पीटू शेख समेत 8 लोगों ने मिलकर लूट की थी जिसमें अपने हिस्से का माल बैग में रखकर पीटू अपने भाई के साथ हावड़ा जा रहा था. 

उसने यह भी बताया कि वह कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा है. वहीं, उसने जानकारी दी कि एक और अपराधी उसी ट्रेन से आसनसोल जा रहा है. कुछ देर बाद दिल्ली के रोहिणी सर्किल के एसीपी ने अपराधी रीत मोहम्मद का डोजियर भेजा. उक्त अपराधी की खोजबीन की गयी लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद उक्त अपराधी की गिरफ्तारी के लिए डोजियर को सुरक्षा नियंत्रण कक्ष धनबाद भेजा गया, जिसके बाद अपराधी की गिरफ्तारी के लिए गोमो स्टेशन और धनबाद स्टेशन पर भी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया.

Last Updated : Jan 16, 2021, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details