झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सड़क हादसे में बच्ची की मौत पर फूटा लोगों का आक्रोश, हाइवा चालक की धुनाई - झारखंड समाचार

गिरिडीह में सड़क हादसे में हुई बच्ची की मौत के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने हाइवा चालक को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी.

पिटाई करते लोग

By

Published : Jun 16, 2019, 10:38 AM IST

गिरिडीह: जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के जामताड़ा के पास रविवार सुबह हाइवा की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गयी. जबकि बच्ची की मां व पिता घायल हो गए. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हाइवा के चालक की जमकर धुनाई कर दी.

देखें पूरी खबर

बताया जाता है कि पोखरिया निवासी भुनेश्वर साव अपनी पत्नी व बेटी के साथ बाइक पर जा रहा था. डुमरी थाना इलाके के जामताड़ा के पास बौराये हाइवा ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में भुनेश्वर की पुत्री अदिति की मौत हो गयी. इसके बाद लोगों ने हाइवा के चालक को पकड़ लिया. जमकर पिटाई की गयी.

ये भी पढ़ें-नहीं थम रही लालू यादव की परेशानी, RIMS में पानी के बाद बिजली पर भी आफत

हालांकि कुछ लोगों ने बीच बचाव कर चाक को बचाया. इधर, घटना के बाद मृतका की मां के चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. लोगों का कहना है कि पास में पत्थर की खदान है. इस खदान से पत्थर लोड करने के बाद हाइवा काफी रफ्तार में चलता है और इन्ही वजह से आये दिन दुर्घटना हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details