गिरिडीह: जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के जामताड़ा के पास रविवार सुबह हाइवा की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गयी. जबकि बच्ची की मां व पिता घायल हो गए. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हाइवा के चालक की जमकर धुनाई कर दी.
बताया जाता है कि पोखरिया निवासी भुनेश्वर साव अपनी पत्नी व बेटी के साथ बाइक पर जा रहा था. डुमरी थाना इलाके के जामताड़ा के पास बौराये हाइवा ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में भुनेश्वर की पुत्री अदिति की मौत हो गयी. इसके बाद लोगों ने हाइवा के चालक को पकड़ लिया. जमकर पिटाई की गयी.