जमुआ/गिरिडीह: बुधवार शाम में आयी आंधी और बारिश के दौरान वज्रपात में एक दस वर्षीय छात्रा स्वीटी कुमारी की मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए, जबकि धनवार थाना इलाके में चार लोग घायल हो गए, मृतका पांचवी कक्षा में पढ़ती थी.
घटना बुधवार की देर शाम की है, घटना के बारे में बताया गया कि आंधी के दौरान बेडोडीह गांव के छह से सात की संख्या में बच्चे आम चुनने के लिए पेड़ के पास गए थे इसी दौरान वज्रपात हो गया. इस घटना में कपिलदेव वर्मा की पुत्री स्वीटी कुमारी (10 वर्ष) योगेश्वर वर्मा की पुत्री पूजा कुमारी (15 वर्ष) व पेड़ के सड़क से गुजर रहे तारकेश्वर वर्मा के पुत्र सचिन कुमार (16 वर्ष) मूर्छित होकर गिर गए. मामले की सूचना पर गांववाले जुटे तीनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी पहुंचाया गया. जहां पर चिकित्सक ने स्वीटी कुमारी (10 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया.