झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह में वज्रपात से एक की मौत, आधा दर्जन घायल - झारखंड समाचार

गिरिडीह में वज्रपात में एक दस वर्षीय छात्रा स्वीटी कुमारी की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए.सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रोते-बिलखते परिजन

By

Published : Jun 13, 2019, 8:30 AM IST

जमुआ/गिरिडीह: बुधवार शाम में आयी आंधी और बारिश के दौरान वज्रपात में एक दस वर्षीय छात्रा स्वीटी कुमारी की मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए, जबकि धनवार थाना इलाके में चार लोग घायल हो गए, मृतका पांचवी कक्षा में पढ़ती थी.

देखें पूरी खबर

घटना बुधवार की देर शाम की है, घटना के बारे में बताया गया कि आंधी के दौरान बेडोडीह गांव के छह से सात की संख्या में बच्चे आम चुनने के लिए पेड़ के पास गए थे इसी दौरान वज्रपात हो गया. इस घटना में कपिलदेव वर्मा की पुत्री स्वीटी कुमारी (10 वर्ष) योगेश्वर वर्मा की पुत्री पूजा कुमारी (15 वर्ष) व पेड़ के सड़क से गुजर रहे तारकेश्वर वर्मा के पुत्र सचिन कुमार (16 वर्ष) मूर्छित होकर गिर गए. मामले की सूचना पर गांववाले जुटे तीनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी पहुंचाया गया. जहां पर चिकित्सक ने स्वीटी कुमारी (10 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें-'रघुवर राज' में पंचायत भवनों का बुरा हाल, 6 महीने से लटके हैं ताले

इधर, धनवार थाना क्षेत्र के अवर निबंधन कार्यालय परिसर धनवार में हुए वज्रापात में चार लोग जख्मी भी हो गए. जिनका उपचार रेफरल अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को गरज-मलक और आंधी के साथ बूंदा-बांदी शुरू हो गयी. निबंधन कार्यालय परिसर स्थित बरगद पेड़ की छांव में धूप से बच रहे लोग बूंदा- बांदी देख हटने की तैयारी ही कर रहे थे कि इसी बीच घोर गर्जन के साथ वहीं कहीं आसपास वज्रापात हो गया, जिसके झटके से धनवार बाजार के ही गोपाल केडिया, टिंकू कुमार, रविन्द्र साव तथा भोला राय बेहोश हो गए. परिसर में अफरा-तफरी मच गई. आनन फानन में लोगों ने उन्हें रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details