गिरिडीह: साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने जिले से 9 अपराधियों को पकड़ने में सफलता पाई है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी गांडेय और बेंगाबाद थाना इलाके से की गई है.
ऐसे हुई गिरफ्तारी
प्रशिक्षु आईपीएस हारिस बिन जमा और साइबर डीएसपी संदीप सुमन ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता में बताया कि कांड संख्या 04/20 का अनुसंधान किया जा रहा था. अनुसंधान के क्रम में बेंगाबाद के शिबू रवानी को गिरफ्तार किया गया. इसके पास से एक मोबाइल फोन और एक आधार कार्ड बरामद किया गया. बाद में पूछताछ और अन्य जानकारी के बाद पुलिस ने साइबर अपराध के 8 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया.
आरोपियों में ये शामिल
प्रशिक्षु आईपीएस ने बताया कि जिन 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया उनके खिलाफ कांड संख्या 45/20 अंकित किया गया है. गिरफ्तार 8 आरोपियों में बेंगाबाद थाना इलाके लुप्पी निवासी संजय कुमार पंडित, अजय कुमार पंडित, अशोक कुमार पंडित, अजय कुमार पंडित, फुरसोडीह के विक्की कुमार मंडल, सोनबाद के रंजीत सोनार, महदेया के मुकेश कुमार मंडल और गांडेय थाना इलाके के रक्सकुटो निवासी उदय मंडल शामिल हैं. इनके पास से 10 मोबाइल फोन बरामद किया गया है.