झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ईटीवी भारत की खबर पर प्रशासन ने लिया संज्ञान, मधुबन में फंसे 70 लोगों को भेजा कर्नाटक - etv bharat impact

गिरिडीह में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. मधुबन भ्रमण को आए तीर्थ यात्रियों को अब वापस उनके घर भेजा जा रहा है. रविवार को मधुबन से 70 यात्रियों को बस के माध्यम से कर्नाटक भेजा गया है. ऐसे में इन यात्रियों और मधुबन संस्था के पदाधिकारियों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है.

70 people Stucked in Giridih sent to Karnataka
ईटीवी भारत की खबर का असर

By

Published : May 3, 2020, 7:13 PM IST

गिरिडीह: मधुबन भ्रमण को आए तीर्थ यात्रियों को अब वापस उनके घर भेजा जा रहा है. रविवार को मधुबन से 70 यात्रियों को बस के माध्यम से कर्नाटक भेजा गया है. ऐसे में इन यात्रियों और मधुबन संस्था के पदाधिकारियों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है.

देखिए पूरी खबर

पदाधिकारियों ने कहा है कि यहां पर फंसे यात्रियों की पीड़ा को ईटीवी भारत ने प्रकाशित किया, जिसके बाद प्रशासन ने इस ओर ध्यान देते हुए पूरी जानकारी इकट्ठा की और यात्रियों को वापस उनके घर के लिए भेजा गया. तीर्थ क्षेत्र कमिटी के प्रबंधक सुमन कुमार सिन्हा ने कहा कि खबर के प्रसारित होने के बाद स्थानीय प्रशासन ने पूरी जानकारी इकट्ठा की. इसके बाद पास दिया गया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी को कर्नाटक भेजा गया है.

ये भी पढे़ं:गिरिडीहः डेढ़ माह से मधुबन में फंसे हैं 200 तीर्थयात्री, जैन संस्थाओं द्वारा की जा रही है सेवा

सुमन ने गिरिडीह के डीसी-एसपी के अलावा डुमरी की एसडीओ और पीरटांड़ के बीडीओ, मधुबन के थानेदार को भी धन्यवाद दिया है. बता दें कि जैन धर्म के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में राज्य के विभिन्न कोने से आए 200 से अधिक लोग पिछले डेढ़ से दो माह से फंसे थे. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details