झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह से 7 सड़क लुटेरे गिरफ्तार, लूटे गए सामान बरामद - 7 arrested criminals

गिरिडीह में सड़क लुटेरों के आतंक से परेशान पुलिस ने टीम का गठन कर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने सात लुटेरों को सामानों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई.

7 सड़क लुटेरे गिरफ्तार

By

Published : Apr 3, 2019, 10:28 PM IST

गिरिडीह: सड़क लूट की घटनाओं को अंजाम देनेवाले सात अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिले में लगातार हो रही वारदातों से तंग आकर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. इन अपराधियों के पास से पुलिस ने चोरी की दो बाइक, मोबाइल, समेत कई सामान बरामद किया गया.

7 सड़क लुटेरे गिरफ्तार

मामले की जानकारी बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने दी. उन्होंने बताया कि जमुआ और बेंगाबाद थाना इलाके में लगातार लूट की वारदात हो रही थी. इन घटनाओं को अंजाम देनेवाले अपराधियों को पकड़ने के लिए खोरी महुआ एसडीपीओ राजीव कुमार, जमुआ पुलिस निरीक्षक विनय कुमार राम के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की गयी.

बताया जा रहा है कि बिहार के जमुई जिले के रहनेवाले जागेश्वर सिंह, गिरिडीह के बेंगाबाद थाना इलाके के खुरचुटा निवासी बालकिशुन प्रसाद वर्मा, नावाहार निवासी मंसूर उर्फ विश्वकर्मा मरांडी, राजेश मुर्मू, बबलू विश्वकर्मा, नवडीहा ओपी क्षेत्र के कुरकुरी पहाड़ी निवासी पिंटू कुमार सिंह व महेश कुमार वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

इन अपराधियों ने 16 मार्च को बेंगाबाद थाना इलाके के तुंडी पहाड़ी जंगल में बाइक, नगद राशी, मोबाइल समेत कई समानों पर हाथ साफ किया था. 17 मार्च को नवडीहा ओपी क्षेत्र के ढ़ाकीटांड में बाइक और नगदी की लूट की थी. इसके अलावा जमुआ थाना इलाके के लताकी, बेंगाबाद के पारडीह और ओझाडीह में छिनतई की घटना को अंजाम दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details