गिरिडीह: सड़क लूट की घटनाओं को अंजाम देनेवाले सात अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिले में लगातार हो रही वारदातों से तंग आकर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. इन अपराधियों के पास से पुलिस ने चोरी की दो बाइक, मोबाइल, समेत कई सामान बरामद किया गया.
मामले की जानकारी बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने दी. उन्होंने बताया कि जमुआ और बेंगाबाद थाना इलाके में लगातार लूट की वारदात हो रही थी. इन घटनाओं को अंजाम देनेवाले अपराधियों को पकड़ने के लिए खोरी महुआ एसडीपीओ राजीव कुमार, जमुआ पुलिस निरीक्षक विनय कुमार राम के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की गयी.