गांडेय, गिरिडीह: जिले के ताराटांड़ थाना इलाके के गुरुमडीहा गांव में सोमवार रात अपने माता-पिता के साथ सो रही एक 5 साल की बच्ची लापता हो गई है. परेशान परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. फिलहाल पुलिस बच्ची को खोजने की कोशिश कर रही है.
बताया जा रहा है कि गायब बच्ची, मनोज मुर्मू की 5 वर्षीय बेटी मनीषा कुमारी है. बकौल परिजन, रात में बेटी उनके साथ सो रही थी. करीब 3 बजे जब उसकी पत्नी सुनिया उठी तो बेटी गायब थी. सुनिया ने इसकी जानकारी तत्काल अपने पति मनोज मुर्मू को दी. इसके बाद परिजनों ने पड़ोसियों को सूचित करते हुए बच्ची की खोजबीन शुरू की. काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्ची का पता नहीं चला तो परिजनों ने मामले की सूचना मंगलवार सुबह थाना प्रभारी सोनू चौधरी को दी.