झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह: माता-पिता के साथ घर में सोई थी 5 साल की मासूम, रहस्यमय ढंग हुई लापता - girl missing in Giridih

गिरिडीह में अपने माता पिता के साथ घर में सोई 5 साल की बच्ची लापता हो गई है. मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

गिरिडीह में 5 साल की बच्ची लापता

By

Published : Sep 11, 2019, 12:26 PM IST

गांडेय, गिरिडीह: जिले के ताराटांड़ थाना इलाके के गुरुमडीहा गांव में सोमवार रात अपने माता-पिता के साथ सो रही एक 5 साल की बच्ची लापता हो गई है. परेशान परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. फिलहाल पुलिस बच्ची को खोजने की कोशिश कर रही है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

बताया जा रहा है कि गायब बच्ची, मनोज मुर्मू की 5 वर्षीय बेटी मनीषा कुमारी है. बकौल परिजन, रात में बेटी उनके साथ सो रही थी. करीब 3 बजे जब उसकी पत्नी सुनिया उठी तो बेटी गायब थी. सुनिया ने इसकी जानकारी तत्काल अपने पति मनोज मुर्मू को दी. इसके बाद परिजनों ने पड़ोसियों को सूचित करते हुए बच्ची की खोजबीन शुरू की. काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्ची का पता नहीं चला तो परिजनों ने मामले की सूचना मंगलवार सुबह थाना प्रभारी सोनू चौधरी को दी.

ये भी पढ़ें-रांची में मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बची 2 महिलाएं, सब्जी चोरी के आरोप में पेड़ से बांधकर ग्रामीणों ने पीटा

इसके बाद थानेदार ने एसपी सुरेंद्र कुमार झा और एसडीपीओ जीतबाहन उरांव को सूचित किया. सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ ने घरवालों से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि जिस कमरे में मनीषा घर के अन्य सदस्यों के साथ सोई हुई थी उस कमरे के दरवाजे में कुंडी नहीं है. मामले को लेकर एसडीपीओ जीतबाहन उरांव ने कहा कि एक ही कमरे में माता-पिता और अन्य बच्चों के साथ सोई बच्ची के लापता होने के इस मामले को गंभीरता से लिया गया है. बच्ची के साथ क्या हुआ है इसकी पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details