झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

युवक का एटीएम लेकर साइबर अपराधी निकालते थे ठगी का पैसा, चार गिरफ्तार, 4 फरार - Action against cyber criminals

साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इसके बावजूद अपराधी अपने करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं. गिरिडीह पुलिस ने चार साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवकों ने अपना जुर्म कबूल किया है. वहीं दो अपराधी भागने में सफल रहा.

4 cyber criminals arrested in giridih
साइबर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jul 23, 2020, 12:15 PM IST

गिरिडीहः निमियाघाट थाना पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है. थाना की पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है जबकि 6 लोग भागने में सफल रहे हैं. इस मामले को लेकर साइबर थाना में कांड संख्या 21/2020 अंकित किया गया है. यह कार्रवाई निमियाघाट थाना इलाके के नगरी निवासी रामेश्वर टुडू के आवेदन पर की गई है.

दरअसल, रामेश्वर टुडू ने यह शिकायत की थी 20-25 दिनों पहले डुमरी थाना इलाके के भावानंद निवासी विजय कुमार मंडल नगरी आया था और धोखा देकर उससे उसका एटीएम कार्ड ले लिया. इसके कुछ दिनों के बाद उसके बैंक खाता में 54 हजार रुपया आया. इसमें से 16 हजार रुपये उसने खुद ही खेती के लिए निकाला और कुछ रकम एटीएम से विजय मंडल ने निकाला था. अब उसके खाते में 10 हजार रुपया बचा है. इसी 16 हजार और खाता का 10 हजार रुपया लेने के लिए विजय मंडल, जीतकुंडी का बीरेंद्र मंडल, दिनेश मंडल, कुस्टो नावाडीह का सुनील कुमार मंडल, गांडेय के मरगोडीह का राहुल मंडल और विनोद मंडल उसके घर पर आए. इन सभी ने पैसा देने का दबाव बनाया और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. इस बीच उसने पुलिस को खबर कर दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और मंडल, विनोद मंडल, सुनील मंडल और विजय मंडल को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि दो लोग फरार हो गए.

ये भी पढे़ं-झारखंड प्रशासनिक सेवा के 20 अधिकारियों का हुआ तबादला, जारी हुई अधिसूचना


8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

इधर, साइबर थाना प्रभारी सहदेव प्रसाद ने बताया कि मामले में साइबर थाना कांड संख्या 21/20 दर्ज किया गया है. कांड में 8 लोगों को नामजद किया गया है. नामजदों में गिरफ्तार चारों युवकों के अलावा फरार दोनों अभियुक्तों और गांडेय के मरगोडीह के हुलास मंडल और बेंगाबाद के कीनू मंडल शामिल हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना जुर्म भी स्वीकार किया है. यह बताया है कि वे लोग बैंक ग्राहकों को फोन करते थे और ठगी की घटना को अंजाम देते थे. कहा कि गिरफ्तार किए गए चारों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details