गिरिडीहः निमियाघाट थाना पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है. थाना की पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है जबकि 6 लोग भागने में सफल रहे हैं. इस मामले को लेकर साइबर थाना में कांड संख्या 21/2020 अंकित किया गया है. यह कार्रवाई निमियाघाट थाना इलाके के नगरी निवासी रामेश्वर टुडू के आवेदन पर की गई है.
दरअसल, रामेश्वर टुडू ने यह शिकायत की थी 20-25 दिनों पहले डुमरी थाना इलाके के भावानंद निवासी विजय कुमार मंडल नगरी आया था और धोखा देकर उससे उसका एटीएम कार्ड ले लिया. इसके कुछ दिनों के बाद उसके बैंक खाता में 54 हजार रुपया आया. इसमें से 16 हजार रुपये उसने खुद ही खेती के लिए निकाला और कुछ रकम एटीएम से विजय मंडल ने निकाला था. अब उसके खाते में 10 हजार रुपया बचा है. इसी 16 हजार और खाता का 10 हजार रुपया लेने के लिए विजय मंडल, जीतकुंडी का बीरेंद्र मंडल, दिनेश मंडल, कुस्टो नावाडीह का सुनील कुमार मंडल, गांडेय के मरगोडीह का राहुल मंडल और विनोद मंडल उसके घर पर आए. इन सभी ने पैसा देने का दबाव बनाया और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. इस बीच उसने पुलिस को खबर कर दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और मंडल, विनोद मंडल, सुनील मंडल और विजय मंडल को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि दो लोग फरार हो गए.