गिरिडीह: जेवर दुकान के संचालक को लूटने की योजना बना रहे चार अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधियों के पास से हथियार भी मिला है. अपराधियों ने एक जेवर दुकान के संचालक को लूटने की योजना बनाई थी. एसपी अमित रेणु ने अपराधियों के गिरफ्तारी का खुलासा किया.
ये भी पढ़ें-खबर का असर: महिला की मौत के बाद एक्शन में अधिकारी, ग्रामीणों को जल्द सड़क बनवाने का दिया आश्वासन
तलाशी के दौरान कई हथियार हुए बरामद
एसपी ने बताया कि शाम 7 बजे सूचना मिली कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदडीहा स्थित गपैय जाने वाली सड़क में कुछ देर से तीन चार लड़के संदेहास्पद स्थिति में इधर-उधर घूम रहे थे. संभवत: ये लोग अपराध करने की फिराक में थे. इनमें से कुछ स्थानीय और कुछ बाहरी लग रहे थे. इसी सूचना पर तुरंत एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल ने चारों संदेही व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, साथ ही तलाशी ली. तलाशी के दौरान इनके पास से एक देसी पिस्टल, 2 मैगजीन, 6 जिंदा गोली, एक बाइक और तीन मोबाईल बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए अपराधियों में दो बिरनी और दो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदडीहा के रहने वाले हैं. इन अपराधियों के गिरोह का सरगना बदडीहा का प्रवीण विश्वकर्मा उर्फ छोटू है.
पहले भी दे चुके हैं कई घटनाओं को अंजाम
एक जेवर दुकान का संचालक बदडीहा से पैसा और जेवर लेकर प्रतिदिन अकदोनी अपने घर जाता है. उसी जेवर दुकान के संचालक को लूटे जाने की योजन बनाई गई थी. जेवर दुकानदार को लूटने के लिए बिरनी से विकास साव और भागीरथ दास को बुलाया गया था. पूर्व नियोजित योजना के तहत ही लूट की घटना को अंजाम देने के लिए ये लोग बदडीहा में एकत्रित हुए थे. गिरफ्तार अपराधियों में बिरनी थाना क्षेत्र के जीतकुंडी के विकास कुमार साव, जुरपा के बजरंगी दास, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदडीहा के प्रवीण उर्फ छोटु विश्वकर्मा और बगुलवाटांड़ के नारायण दास शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास भी रहा है. पहले भी ये अपराधी बिरनी, हीरोडीह, राजधनवार, बगोदर, मुफस्सिल और अन्य थाना क्षेत्र में भी लूट, डकैती, चोरी, बलात्कार के कांड में जेल जा चुके हैं. पकड़े गए अपराधी हीरोडीह थाना कांड संख्या 84/19, बिरनी थाना कांड संख्या 191/15, धनवार थाना कांड संख्या 301/19, मुफस्सिल थाना कांड संख्या 217/19 और मुफस्सिल थाना कांड संख्या 500/15 के अभियुक्त हैं.