गिरिडीह: हरियाणा के 4 शातिर धनबाद और गिरिडीह में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. इस गिरोह ने धनबाद से बाइक भी चोरी की थी. मंगलवार को नगर थाना पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को धर दबोचा. पुलिस को यह सफलता नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में मिली है. पकड़े गए शातिरों में हरियाणा के मेवात जिले के पुनहारा थाना क्षेत्र के ओथा गांव निवासी शाहीद खान, जुबैर, तसलीम और हरियाणा के मेवात जिले के तौरू थाना क्षेत्र के शिकरपुर निवासी इस्लाम शामिल है.
इसे भी पढें: धनबाद में चोर गिरोह का पर्दाफाश, एक आरोपी को यात्रियों ने पकड़ा, पढ़ाया चोरी न करने का पाठ
नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने बताया कि पर्व त्योहार को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इसे लेकर जगह-जगह वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इसी क्रम में बिना नंबर की एक बाइक को रुकने का इशारा किया गया. लेकिन चालक बाइक को लेकर भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ा. पुलिस ने जब बाइक चालक से कागजात मांगी तो उसने साफ कहा कि बाइक चोरी की है. जिसके बाद बाइक सवार दोनों युवक को थाना लाया गया और पूछताछ की गई. जिसमें पुलिस को अहम जानकारी मिली.
किराए के मकान में रह रहे थे चोर