गिरिडीह:कोराना का संक्रमण गिरिडीह केंद्रीय कारा में न फैले इसके लिए लगातार आवश्यक कैदियों को दूसरी जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है. एक बार फिर गिरिडीह केंद्रीय कारा से 25 बंदी को मधुपुर जेल में शिफ्ट किया गया है. इससे पहले भी लगभग 250 बंदियों को कोडरमा, रामगढ़, तेनुघाट और मधुपुर जेल में शिफ्ट किया जा चुका है.
बता दें कि इस बार जिन बंदियों को मधुपुर जेल शिफ्ट किया गया है उनमें कुख्यात अपराधी पिंकू पाण्डेय शामिल है. पिंकू पचंबा बैंक डकैती, फगेड़िया अपहरण कांड समेत कई बड़े अपराधिक मामलों का आरोपी है. वह लूटकांड के एक मामले में बोकारो पुलिस के हत्थे चढ़ा था और उसके बाद इसी साल फरवरी माह में उसे बोकारो से गिरिडीह केंद्रीय कारा लाया गया था.