गिरिडीहः सरकार के राजस्व की चोरी करने के लिए दूसरे राज्य की शराब को झारखंड में खपाने का एक मामला प्रकाश में आया है. यह मामला गिरिडीह पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई के बाद सामने आया है. इस टीम ने दिल्ली-हावड़ा नेशनल हाइवे से लगभग 22 सौ पेटी विदेशी शराब लदी दो ट्रकों को पकड़ा है.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीहः नकली शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश, लाखों का माल बरामद
पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने एक ट्रक को निमियाघाट थाना क्षेत्र और दूसरे ट्रक को बगोदर थाना क्षेत्र से पकड़ा है. दोनों ट्रकों के साथ विश्वजीत गोराई, रिपोन हलदर और सुजीत दास नामक चालक और सह चालक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चालक से पूछताछ की गई तो पता चला कि शराब गोवा में लोड की गई थी, जिसे गिरिडीह में अनलोड कर आसपास के जिलों में खपाने की तैयारी थी.
जिला उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब को गोवा में लोड किया गया था. 5 सितंबर की रात को सूचना मिली कि जिले में अवैध शराब को डंप किया जाना था. इस सूचना के बाद डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार, सरिया-बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलम के साथ नेशनल हाइवे पर चेकिंग शुरु की गई. सपोर्ट के लिए बोकारो और धनबाद उत्पाद विभाग को अलर्ट किया गया था. इस घेराबंदी के बाद दो ट्रक पकड़ा गया. दोनों ट्रक के ड्राइवर से कागजात की मांग की गई तो उसने एक परमिट दिखाया जो 4 सितंबर का था. शक होने पर पूछताछ हुई तो यह साफ हो गया कि इस शराब को अरुणाचल की जगह गिरिडीह में ही डंप किया जाना था.
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जिस शराब को बरामद किया गया है, उसकी कीमत गोवा में 60 लाख है. उन्होंने कहा कि जितनी शराब पकड़ी गई है, जिसकी झारखंड में कीतम लगभग 1.70 करोड़ आएगी. उन्होंने कहा कि यह शराब बाजार में खप जाती तो सरकार को काफी नुकसान होता. उन्होंने कहा कि जब्त शराब नकली है या असली, इसकी जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ तस्करों का नाम सामने आया है, उसकी भी जांच हो रही है.