झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह: कोलकाता से बिहार जा रही गाड़ी पलटी, दो की मौत, 5 घायल

गिरिडीह के तिसरी में सोमवार को एक बोलेरो पलट गई. इस घटना में गाड़ी में सवार दो व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हो गए. सभी कोलकाता से बिहार के छपरा जिला लौट रहे थे.

2-people-died-in-road-accident-in-giridih
गिरिडीह में सड़क हादसा

By

Published : Oct 5, 2020, 12:29 PM IST

गिरिडीह: कोलकाता से बिहार के छपरा जा रही एक बोलेरो गिरिडीह में पलट गई. इस घटना में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हो गए. मृतकों में छपरा जिले के एकमा थाना क्षेत्र के निवासी अनुपम सिंह और चिंटू पांडेय शामिल हैं. घटना गिरिडीह के तिसरी थाना अंतर्गत पालमो गांव के बंधे मोड़ के पास घटी है.

देखिए पूरी खबर

बताया जाता है कि मृतक अनुपम एकमा थाना इलाके के हारपुर का रहने वाला था और जिम संचालक था, जबकि चिंटू पांडेय छितरवली गांव का निवासी था. छपरा के एकमा थाना क्षेत्र के सात युवक बोलेरो से पश्चिम बंगाल के दीघा घाट घूमने गए थे. दीघा घूमने के बाद सभी कोलकाता पहुंचे थे. इसके बाद शनिवार की रात कोलकाता से छपरा के लिए निकले थे. सुबह तिसरी-गावां पथ पर पालमो में बोलेरो को पीछे से एक बड़ी गाड़ी ने धक्का मार दिया. इससे बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई.

ये भी पढ़ें:बाबा मंदिर को लेकर 8 अक्टूबर को जारी होगी नई गाइडलाइन, पुरोहितों ने सरकार से की ये अपील

घटना के बाद घायलों की चीख सुनकर स्थानीय लोग दौड़े और सभी को गाड़ी से बाहर निकाला. इस बीच सूचना पर तिसरी थाना के एसआई साधन कुमार भी दलबल के साथ पहुंचे. घायलों में अनुपम की मौत मौके पर हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल चिंटू पांडेय की मौत सदर अस्पताल गिरिडीह ले जाने के क्रम में हो गई. दोनों की मौत कि पुष्टि एसआई साधन कुमार ने की है. वहीं, अन्य घायलों का इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details