गिरिडीह: कोलकाता से बिहार के छपरा जा रही एक बोलेरो गिरिडीह में पलट गई. इस घटना में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हो गए. मृतकों में छपरा जिले के एकमा थाना क्षेत्र के निवासी अनुपम सिंह और चिंटू पांडेय शामिल हैं. घटना गिरिडीह के तिसरी थाना अंतर्गत पालमो गांव के बंधे मोड़ के पास घटी है.
बताया जाता है कि मृतक अनुपम एकमा थाना इलाके के हारपुर का रहने वाला था और जिम संचालक था, जबकि चिंटू पांडेय छितरवली गांव का निवासी था. छपरा के एकमा थाना क्षेत्र के सात युवक बोलेरो से पश्चिम बंगाल के दीघा घाट घूमने गए थे. दीघा घूमने के बाद सभी कोलकाता पहुंचे थे. इसके बाद शनिवार की रात कोलकाता से छपरा के लिए निकले थे. सुबह तिसरी-गावां पथ पर पालमो में बोलेरो को पीछे से एक बड़ी गाड़ी ने धक्का मार दिया. इससे बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई.