गिरिडीह: मंगलवार को गिरिडीह जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. यहां दो नए मरीज मिले हैं. अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 14 हो गयी है. जो मरीज मिले हैं उनमें एक मरीज सदर प्रखंड के बनियाडीह प्रेमनगर का रहने वाला है. मरीज मिलने के बाद सीओ रविंद्र कुमार सिन्हा के साथ अन्य पदाधिकारी पहुंचे और प्रेमनगर को सेनेटाइज करते हुए मरीज को कोविड अस्पताल भेजा गया. वहीं, दूसरा मरीज पीरटांड़ का है.
गिरिडीह में मिले दो नए मरीज, क्षेत्र को किया गया सेनेटाइज - गिरिडीह में मिले 2 कोरोना मरीज
गिरिडीह में कोरोना मरीजों की संख्या में मंगलवार को इजाफा हुआ है. दो नए मरीजों को आइसोलेशन सेंटर भेजा गया.
मरीजों के ट्रेवेल हिस्ट्री का भी पता किया गया है. इसके अनुसार, प्रेमनगर का युवक 21 मई को बस से जमुआ आया था उसके बाद अपने घर पहुंचा था. इसके बाद इसका स्वाब लिया गया था. 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन रहने के बाद गांव में ही घूम रहा था. दोस्तों के साथ युवक ने पार्टी भी की थी. वहीं, पीरटांड़ का मरीज एंबुलेंस का चालक है. युवक मुंबई से लौटा था और वहीं पर इसका स्वाब लिया गया. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महाराष्ट्र प्रशासन ने इसकी सूचना झारखंड प्रशासन को दिया था. रिपोर्ट मिलते ही गिरिडीह जिला प्रशासन ने युवक को कोविड अस्पताल भेजा.