झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

व्यवसायी से 2.5 लाख की छिनतई, CCTV में कैद हुई वारदात - गिरिडीह में अपराध

गिरिडीह में एक ओर अपराधी पकड़े जा रहे हैं तो दूसरी ओर लूट और छिनतई की घटना में भी इजाफा हो रहा है. इस बार शहर से एक व्यवसायी से छिनतई हुई है.

Giridih police, crime in Giridih, robbery in Giridih, crime in jharkhand, गिरिडीह पुलिस, गिरिडीह में अपराध, गिरिडीह में लूट
सीसीटीवी में कैद वारदात

By

Published : Feb 9, 2020, 3:33 AM IST

गिरिडीह: शहर के बीचोंबीच छिनतई की घटना घटी है. अपराधी ने कपड़ा व्यवसायी को निशाना बनाते हुए 2.5 लाख की छिनतई की है. यह घटना नगर थाना से महज तीन सौ मीटर दूरी पर स्थित बड़ा चौक की है. भुक्तभोगी संजीव टेक्सटाइल एसोसिएट के मालिक मक्खनलाल जालान हैं.

देखें पूरी खबर

भाग निकला अपराधी
बताया जाता है कि शनिवार की शाम दुकान बंद कर मक्खनलाल हाथ में रुपयों से भरा हुआ थैला लेकर दुकान से निकले ही थे कि अचानक एक युवक आया और रुपयों से भरा थैला छीनकर भाग निकला. घटना के बाद शोर भी मचाया गया, लेकिन अपराधी गलियों से होते हुए भाग निकला.

ये भी पढ़ें-नवाजुद्दीन बनेंगे एरिया कमांडर, जॉन अब्राहम पुलिस! अब सिल्वर स्क्रीन पर घाटशिला का नक्सलवाद

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
घटना के बाद डीएसपी बिनोद रवानी, नगर थाना प्रभारी दिलीप यादव दलबल के साथ पहुंचे और मामले की जांच शुरु कर दी. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया. फुटेज में छिनतई की घटना साफ देखने को मिली.

ये भी पढ़ें-आज से मौसम साफ होने के आसार, लेकिन अभी और सताएगी सर्दी

व्यवसायियों में नाराजगी
इधर, घटना के बाद व्यवसायियों में नाराजगी देखी जा रही है. लोगों का कहना है कि पुलिस को सख्ती से काम लेना चाहिए और इस घटना का जल्द से जल्द पर्दाफाश भी होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details