झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह के निमियाघाट में भीषण सड़क हादसा, लोको पायलट समेत दो की मौत - Loco pilot dies in Giridih

गिरिडीह के निमियाघाट थाना क्षेत्र के निमियाघाट थाना के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची, पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरीडीह भेज दिया है.

2 died in road accident in giridih
लोको पायलट समेत दो की मौत

By

Published : May 23, 2020, 8:42 PM IST

डुमरी, गिरीडीह:हजारीबाग जिला के चौपारण थाना क्षेत्र के हजारीधमना निवासी रविंद्र राणा का 30 वर्षीय पुत्र रंजीत राणा और राम सेवक सिंह पुत्र त्रिपुरारी सिंह 28 वर्ष. एक बाइक पर सवार होकर धनबाद जा रहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन उसकी बाइक को टक्कर मार दी.

इस दुर्घटना में दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जाता है कि त्रिपुरारी सिंह गोमो स्टेशन में सहायक लोको पायलट के पद पर कार्यरत था और रंजीत राणा धनबाद में बीसीसीएल के आउटसोर्सिंग में पोकलेन चलाता था. त्रिपुरारी गोमो में सहायक लोको पायलट के रूप में कार्यरत था और वो गोमो रेलवे कैंपस में ही रहता था. उसकी शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी और उसकी एक बच्ची भी है.

ये भी पढ़ें-अंग्रेजों के जमाने के अफसर, मंगेतर ने छोड़ा तो खुद को मारी गोली!

घटना की सूचना पर थाना पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वे कुछ भी बोल नहीं रहे थे. सिर्फ अपने बेटे को याद कर रोये जा रहे थे. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी विकास पासवान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस दोनों शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरीडीह भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details