झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह में मिट्टी में दबने से 2 बच्चों की मौत, पड़ोसी ने पैसा देकर भेजा था मिट्टी लाने - Giridih News

गिरिडीह के हरसिंगरायडीह गांव में मिट्टी में दबने से दो बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद से गांव में मातम है. दोनों को एक ग्रामीण ने ही पैसे देकर मिट्टी लाने भेजा था. परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

ETV Bharat
दो बच्चे की मौत

By

Published : Oct 31, 2021, 10:09 PM IST

Updated : Oct 31, 2021, 10:15 PM IST

गिरिडीह:जिले केमुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरसिंगरायडीह गांव मेंमिट्टी में दबने से दो बच्चों की मौत हो गई. मृतकों में लखन दास का बेटा आदित्य कुमार (10 वर्ष) और विराट कुमार (6 वर्ष) बताया जा रहा है. दोनों बच्चों के पिता बाहर में काम करते हैं. जबकि मां दूसरे के यहां काम करने गई थी. दोनों बच्चे मिट्टी खोद रहे थे, तभी ऊपर से मिट्टी का ढेर गिर गया. जिसके नीचे दोनों दब गया.

इसे भी पढे़ं: बुझ गए दीपावली के दीये, मिट्टी से घर रंगने की चाहत ने ले ली दो महिलाओं की जान

घटना के बाद एक महिला की नजर पड़ी तो उसने शोर मचाया. जिसके बाद लोग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत से दोनों बच्चों को बाहर निकाला और सदर अस्पताल लाया. जहां से डॉक्टरों ने दोनों को रेफर कर दिया. उसके बाद दोनों को दूसरे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां भी डॉक्टरों ने जवाब दे दिया. इसी दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया.

देखें पूरी खबर

परिजनों ने की मुआवजे की मांग


मृतक के परिजनों ने बताया कि हिरिया देवी और अशोक दास ने दोनों को मिट्टी लाने के लिए भेजा था. दोनों बच्चों को पैसे का भी लालच दिया गया था. वहीं घटना के बाद लोगों ने बच्चों की मौत पर दुख जताया और मुआवजे की मांग की.

इसे भी पढे़ं: सो रहा था पूरा परिवार, जमीदोंज हो गया घर, मलबे में दबने से युवती की मौत

रांची में भी दो महिलाओं की हुई थी मौत

वहीं कुछ दिनों पहले भी रांची के इटकी थाना क्षेत्र के भंडारा गांव स्थित पोतनी गाड्ढा में मिट्टी में दबने से दो महिलाओं की मौत हो गई थी. दोनों महिला लगभग गड्ढे में 30 फीट नीचे उतरकर दीवार लिपने के लिए सफेद मिट्टी खोद कर रही थी.

Last Updated : Oct 31, 2021, 10:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details