झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह में 150 साल पुराना है शिवाला मंदिर, सावन पूर्णिमा पर उमड़ती है भक्तों की भीड़ - Shivala temple in Giridih

गिरिडीह के बगोदर में 150 साल पुराना शिव मंदिर है. जहां हर साल सावन पूर्णिमा के दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. सावन में यहां झूलन का आयोजन किया जाता है. जो 5 दिनों तक चलता है.

डेढ़ सौ साल पुराना है शिवाला मंदिर

By

Published : Aug 14, 2019, 2:14 PM IST

गिरिडीह/बगोदर: बगोदर प्रखंड मुख्यालय के बगोदरडीह में 150 साल पुराना शिव मंदिर स्थापित है. इस मंदिर को शिवाला मंदिर के नाम से जाना जाता है. बताया जाता है कि यह मंदिर डेढ़ सौ साल पुरानी है. सावन पूर्णिमा के दिन यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है.

देखें पूरी खबर

मंदिर के बारे में बताया जाता है कि जिस समय मंदिर का निर्माण हुआ था, उस समय इलाके में बहुत कम मंदिर हुआ करता था. स्थानीय निवासी अजीत चौरसिया के अनुसार जमींदार सोहन राम के नेतृत्व में मंदिर का निर्माण किया गया था. शुरुआती समय में खाखी दास बाबा नामक शख्स मंदिर के पुजारी हुआ करते थे. मंदिर परिसर में आज भी उनकी प्रतिमा विराजमान है.

सावन पूर्णिमा में उमड़ती है भीड़
इस मंदिर के प्रति लोगों में आस्था और विश्वास है कि सच्चे मन से मांगीं गई मन्नतें यहां पूरी होती है. इसी आशा और विश्वास के साथ यहां श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है. सावन पूर्णिमा में यहां शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. वैवाहिक मुहूर्तों में यहां शादी- विवाह भी संपन्न होता है.

ये भी पढे़ं-देवघर: भगवान शिव के दरबार पहुंची राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, सूबे की खुशहाली की मांगी दुआ

झूलन का आयोजन
मंदिर में सावन के मौके पर झूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. पांच दिनी इस कार्यक्रम का समापन सावन पूर्णिमा के मौके पर होगा. झूलन पर भगवान कृष्ण और राधा रानी विराजमान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details