झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह: 2 दिन में मिले 139 संक्रमित, सिर्फ गावां प्रखंड के 54 मरीज

गिरिडीह में पिछले दो दिनों में 139 कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं. इसमें सिर्फ गावां प्रखंड के ही 54 संक्रमित शामिल हैं. इसको देखते हुए शुक्रवार को गिरिडीह के डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी अमित रेणु के नेतृत्व फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान लोगों को जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की गई.

139 corona infected patients found in Giridih
गिरिडीह में कोरोना

By

Published : Jul 31, 2020, 7:42 PM IST

गिरिडीह: जिले में कोरोना वायरस तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है. गुरुवार-शुक्रवार को आए जांच रिपोर्ट में कुल 139 संक्रमितों की पहचान हुई है. इसमें सिर्फ गावां प्रखंड के ही 54 संक्रमित शामिल हैं. गावां जैसे छोटे जगह से एक दिन में 54 संक्रमित मिलने से यहां हड़कंप मच गया है.

देखिए पूरी खबर

बता दें कि 20 जुलाई को गावां प्रखंड कार्यालय और माल्डा में कैंप कर 153 लोगों के स्वाब का सैंपल लिया गया था. इसमें से कुल 54 लोग संक्रमित मिले हैं. संक्रमितों में गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लैब टैक्निशियन, लेखा सहायक, दो सफाईकर्मी, बरमसिया पुलिस पिकेट के चार जवान, इंडियन बैंक माल्डा का एक सुरक्षाकर्मी भी शामिल है. संक्रमितों में गदर का एक, बिरने का दो, माल्डा और नगवां के लगभग 30 लोग शामिल हैं.

बताया गया कि 20 जुलाई को प्रखंड के माल्डा में कुल 78 लोगों का सैंपल लिया गया था. इसमें से 30 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा गावां प्रखंड मुख्यालय में भी 75 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. इसमें से 24 लोग संक्रमित मिले हैं. हालांकि, गावां ब्लॉक में कोरोना जांच के लिए सैंपल देने के लिए प्रखंड कर्मियों के अलावा गावां और बिरने के लोग भी शामिल हुए थे. गावां प्रखंड कार्यालय के तीन कंप्यूटर ऑपरेटर, एक जनसेवक जो कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद पर हैं के अलावा एक रोजगार सेवक भी संक्रमित मिला है.

एसडीएम-एसडीपीओ ने की अपील

शुक्रवार को खोरीमहुआ एसडीएम धीरेन्द्र कुमार सिंह और एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह ने गावां के माल्डा और गावां में घुम-घुमकर लोगों से घरों में रहने की अपील की. कहा कि इलाके में निषेधाज्ञा लागू की गयी है. लोग जरूरी काम होने पर ही घरों से निकले. नियम के अनुसार ही दुकान खोलें. सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार सिन्हा ने कहा कि विभिन्न लैबों से जो रिपोर्ट मिला है, उसमें 139 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. सबसे अधिक मरीज गावां प्रखंड के ही मिले हैं. स्थिति को देखते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना बहुत ही जरूरी है.

ये भी पढ़ें:कोयलांचलवासियों को मिली बड़ी राहत, वार्ता के बाद झमाडा कर्मियों की हड़ताल समाप्त

डीसी-एसपी ने किया फ्लैग मार्च

इधर, बढ़ते संक्रमण को देखते हुआ जिला प्रशासन भी सतर्कता बरत रहा है. शुक्रवार को गिरिडीह के डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी अमित रेणु के नेतृत्व फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान लोगों को जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की गई. कहा गया कि लोग सोशल डिस्टेंसिग का भी पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details