गिरिडीह: जिले में रविवार को खुशी की खबर आई है. यहां के 13 कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. इसकी जानकारी रविवार की देर शाम को प्रेस बयान जारी कर दिया गया. बयान में डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरिडीह जिला अंतर्गत पूर्व के 13 कोरोना संक्रमित मरीज जो बेंगाबाद प्रखंड के 1 और गिरिडीह सदर प्रखंड के 5, धनवार प्रखंड के 2 और डुमरी प्रखंड के 1 और पीरटांड़ प्रखंड के 4 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं.
गिरिडीह में 13 कोरोना संक्रमित मरीज नेगेटिव, ताली बजाकर सबको भेजा गया घर - गिरिडीह में कोरोना मरीज हुए स्वस्थ
रविवार को गिरिडीह में 13 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. रिपोर्ट के बाद उन्हें ए.एन.एम हॉस्टल आइसोलेशन वार्ड बदडीहा से तालियां बजाकर सम्मानपूर्वक विदा किया गया.
गिरिडीह के 13 कोरोना संक्रमित हुए निगेटिव
ये भी पढ़ें-World Blood Donor Day: मुख्तार अब्बास नकवी ने किया रक्तदान, कहा- मैं रेगुलर रक्तदान करता हूं
वहीं जिले में कुल 13 कोरोना मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इस आलोक में रविवार को उन्हें ए.एन.एम हॉस्टल आइसोलेशन वार्ड, बदडीहा से तालियां बजाकर सम्मानपूर्वक विदा किया गया. इस दौराज सिविल सर्जन ने कहा कोरोना संक्रमित मरीज उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है और मरीज का चेस्ट एक्सरे रिपोर्ट भी बिल्कुल सामान्य है. अब वह बिल्कुल स्वस्थ हैं.
Last Updated : Jun 15, 2020, 6:03 AM IST