बगोदर, गिरिडीह: तेलंगाना में फंसे गिरिडीह जिले के 12 मजदूरों की वापसी हुई है. जिला नोडल पदाधिकारी सह बगोदर सीओ आशुतोष कुमार ओझा रांची से मजदूरों को लेकर शनिवार को अहले सुबह बगोदर पहुंचे. सभी मजदूरों का बगोदर नाका के पास स्वास्थ्य जांच कराने के बाद संबंधित प्रखंडों तक भेजा गया.
मदजूरों ने जाहिर की खुशी
वापस लौटे मजदूरों में बगोदर, डुमरी, पीरटांड़ और गांडेय प्रखंड के मजदूर शामिल हैं. जिला नोडल पदाधिकारी सह सीओ ओझा ने बताया कि सभी मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बस से गिरिडीह जिला लाया गया. उन्होंने बताया कि संबंधित पंचायतों के मुखिया को निर्देश दिया गया है कि वे वापस लौटे मजदूरों का पंचायत सचिवालय में क्वॉरेंटाइन कराएं इसके बाद ही उन्हें घर जाने की इजाजत दी जाए.