गिरिडीह: पंजाब के एक सीनियर पुलिस अधिकारी को ठगने का प्रयास करना साइबर अपराधियों को महंगा पड़ा. सीनियर अधिकारी की सूचना पर गिरिडीह पुलिस ने कार्रवाई की और 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए अपराधी गांडेय और बेंगाबाद प्रखंड के हैं. इनके पास से 23 मोबाइल, 25 सिम और 33 पासबुक समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. यह जानकारी साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी ने दी है.
साइबर अपराधियों ने किया पंजाब पुलिस के अधिकारी को ट्रैप करने का प्रयास, 10 गिरफ्तार
लगातार कार्रवाई के बाद भी साइबर अपराधियों का मनोबल कम नहीं हो रहा है. इस बार गिरिडीह के साइबर अपराधियों ने पंजाब के एक सीनियर पुलिस अधिकारी को ही ट्रैप करने का प्रयास किया. हालांकि, इस मामले में गिरिडीह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस गिरफ्त में साइबर अपराधी
ये भी पढ़ें-गिरिडीहः केस डायरी भेजने के लिए ASI मांग रहा था रिश्वत, एसीबी ने किया गिरफ्तार
पकड़े गए अपराधी
बेंगाबाद थाना इलाके के फुरसोडीह निवासी विजय कुमार मंडल, अजय कुमार मंडल, सिकंदर मंडल, मुकेश कुमार मंडल, पचंबा थाना इलाके के कामदेव कुमार मंडल, गांडेय के रकसकूटो के नरेश मंडल, गोनिक मंडल, आसनबनी के वकील मंडल, जोकटियाबाद के उदय शंकर तिवारी, अहिल्यापुर थाना इलाके के गजकुंदा के जैनुल अंसारी को पकड़ा गया है.
Last Updated : Jul 16, 2020, 9:17 PM IST