गिरिडीहः सीआरपीएफ जवानों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 11 जवान घायल - सीआरपीएफ जवानों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
12:35 October 30
गिरिडीह मधुबन थाना के चैनपुर के पास डुमरी-गिरिडीह पथ पर शुक्रवार को सीआरपीएफ के जवानों से भरी वाहन पलटने से 11 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए.
गिरिडीहः सीआरपीएफ जवानों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. इस घटना में 11 जवान घायल हो गए हैं. यह घटना मधुबन थाना इलाके के चैनपुर की है. सभी जवानों का इलाज डुमरी के मीणा जनरल अस्पताल में चल रहा है. सभी जवान मधुबन कैंप से निमियाघाट कैंप जा रहे थे. इसी दौरान सड़क पर मवेशी आ गये, उन्हें बचाने के क्रम में यह हादसा हुआ.
इस हादसे की सूचना मिलते ही कमांडेंट अछूता नंद, निमियाघाट सीआरपीएफ कैंप के असिस्टेंट कमांडेंट संजय चौहान, मधुबन कैंप के असिस्टेंट कमांडेंट राजवर्धन मौके पर पहुंचे. उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकों से सभी जवानों का हालचाल लिया. घायल जवानों में हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, कांस्टेबल माधव दास, विकास कुमार, अब्दुल गफूर, जी रेड्डी प्रसाद, रवींद्र गोन, रितेश कुमार, संदीप डे, नान भाई सरोज, दीनानाथ पांचाल और सुरजीत दास शामिल हैं.