गिरिडीह: डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो के समीप जीटी रोड पर रविवार की शाम कार की चपेट में आने से एक बाइक में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां एक की मौत हो गई. घायलों में दो युवक सहित एक बच्चा और एक महिला शामिल हैं.
कार ने बाइक में पीछे से मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार, मधगोपाली पंचायत के चुल्हाहीर निवासी कौशल्या देवी अपने बेटे बिहारी महतो, नाती सूरज कुमार और गांव के एक अन्य व्यक्ति रवींद्र महतो के साथ एक ही बाइक से चीनो जा रही थी. इसी दौरान कुलगो के समीप एक कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी.