झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका में दो नाबालिग सहित एक शातिर चोर गिरफ्तार - दुमका में चोरी के मामले

दुमका में नगर थाना पुलिस ने बाइक चोरी का प्रयास कर रहे दो नाबालिग लड़के को पुलिस ने धर-दबोचा है. इन दोनों को बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है. दूसरे मामले में एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

youth including two minors arrested in dumka
दो नाबालिग सहित एक शातिर चोर गिरफ्तार

By

Published : Jun 12, 2021, 8:30 AM IST

दुमकाःबाइक चोर गिरोह अब घटना को अंजाम देने के लिए नाबालिग लड़कों का इस्तेमाल कर रहा है. इसका खुलासा उस वक्त हुआ, जब खूंटाबांध इलाके से एक बाइक को टपा रहे दो नाबालिग को लोगों ने देख लिया और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. उनसे यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि उन दोनों के पीछे कौन मास्टरमाइंड है.

ये भी पढ़ें-धनबाद में अचानक गैस रिसाव से हड़कंप, मैदान में जोरदार आवाज के साथ बनी गोफ

मोबाइल चोर गिरफ्तार

दुमका पुलिस को एक और सफलता मिली है. सदर अस्पताल में एक मरीज को दिखाने आए उसके परिजन का मोबाइल राजाराम नामक युवक ने गायब कर दिया. राजाराम कुछ ही दिन पहले चोरी के अन्य मामले में जेल से जमानत पर छूट कर बाहर आया था. आते के साथ ही फिर उसने अपराध करना शुरू कर दिया. राजाराम को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

जानकारी देते SDPO

क्या कहते हैं एसडीपीओ

नाबालिग के पकड़े जाने के मामले पर एसडीपीओ नुर मुस्तफा ने कहा कि हम लोग इस मामले की तह तक जा रहे हैं कि नाबालिग का कहीं कोई बड़ा गैंग इस्तेमाल तो नहीं कर रहा. एसडीपीओ ने कहा कि इसमें जो भी दोषी होगा उसे गिरफ्तार किया जाएगा. इसके साथ ही मोबाइल चोरी के आरोप में राजाराम नामक युवक की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि यह शातिर चोर है और पहले भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details