झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बच्चा चोरी का आरोपः मारपीट कर युवक को रातभर बांधे रखा, सुबह किया पुलिस के हवाले - crime news

दुमका में बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक की पिटाई हुई है. ग्रामीणों ने पिटाई के बाद युवक को मौके पर ही रातभर बांधे रखा. मंगलवार सुबह लोगों ने युवक को पुलिस के हवाले किया.

youth-beaten-on-charges-of-child-theft-in-dumka
युवक की पिटाई

By

Published : Oct 5, 2021, 7:05 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 8:12 PM IST

दुमकाः जिला में बच्चा चोरी का आरोप लगाकर युवक को मारपीट कर ग्रामीणों ने उसे रातभर गांव में ही बांधे रखा. मंगलवार सुबह पुलिस के पहुंचने पर आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Crime: बिजली के खंभे से बांधकर युवक की पिटाई, नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश का आरोप

जिला में शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के जामकांदर गांव में बच्चा चोरी को लेकर ग्रामीणों ने एक युवक को पीट दिया. लोगों ने युवक को बच्चा चोर कहकर पहले तो उसके साथ जमकर मारपीट की, उसके बाद मौके पर रस्सी के सहारे पेड़ से बांधकर रातभर वहीं पर छोड़ दिया.

देखें वीडियो

आरोपी युवक का नाम बसेन मुर्मू है, जो रानीश्वर थाना क्षेत्र के मोहलबना गांव का रहने वाला है. पूरा मामला सोमवार रात का है, उस वक्त बसेन मुर्मू साइकिल से जामकांदर गांव की ओर से गुजर रहा था. रास्ते में उसने अपनी साइकिल खड़ी की पास के ही एक मकान में घुस गया. वहां उसने एक बच्चे को पकड़ लिया, बच्चे के शोर मचाने पर परिजन जमा हो गए. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीण जमा हो गए. लोगों ने युवक को बच्चा चोर कहकर उसे जमकर पीटा.

आक्रोशित ग्रामीणों ने बसेन को पीटने के बाद उसे रस्सी के सहारे पेड़ से बांध दिया और रातभर वहीं पर छोड़ दिया. इधर ग्रामीणों की ओर से शिकारीपाड़ी थाना की पुलिस के साथ-साथ आरोपी युवक के परिजनों को इसकी सूचना दी गयी. मंगलवार सुबह पुलिस के साथ बसेन के परिजन भी मौके पर पहुंचे. आरोपी युवक के परिजनों लोगों को बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. अक्सर वो ऐसा करता है, किसी के भी घर में दाखिल हो जाता है और किसी को भी दबोच लेता है. पुलिस दोनों पक्षों को समझाने में जुटी है. हालांकि अभी तक थाना में किसी की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गई है.

Last Updated : Oct 5, 2021, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details