झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

PUBG खेलने के दौरान चली थी गोली, एक युवक घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

युवाओं में पबजी का क्रेज सर चढ़कर बोल रहा है. दरअसल पबजी जैसे गेम को लेकर आज की युवा पीढ़ी जान की बाजी भी लगा रही. दुमका के रहने वाले 3 लड़कों ने रियल पबजी खेलने के लिए एक दूसरे पर गोली चलाई जिससे एक लड़के को गोली लग गई. फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा.

young man was injured by firing during a real PUBG game in dumka
असली पबजी गेम खेलने के दौरान चलाई गोली,

By

Published : Apr 20, 2020, 5:26 PM IST

दुमकाः जिले में दो दिन पहले अभिनव झा नामक एक युवक गोली लगने से घायल हो गया था. पुलिस अनुसंधान में यह मामला सामने आया कि घायल अभिनव अपने तीन दोस्तों राजेश झा, सुदीप सिंह और गुलशन श्रीवास्तव के साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाबुपुर गांव स्थित लाइन होटल में पबजी वीडियो गेम खेल रहा था. इनके पास अवैध हथियार थे तो इन्होंने यह डिसीजन लिया कि रियल पबजी खेलते हैं इसी में गोली चली और अभिनव घायल हुआ. गोली गुलशन श्रीवास्तव ने चलाई थी. पुलिस ने इस मामले में राजेश और सुधीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और गुलशन श्रीवास्तव के गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

देखें पूरी खबर
अस्पताल में डॉक्टर के साथ किया था दुर्व्यवहारजांच में यह भी मामला सामने आया कि गोली लगने के बाद जब अभिनव ओझा को डीएमसीएच ले गए. वहां उन्होंने चिकित्सक और कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया. उनको बेहतर इलाज का दवाब देने के लिए चाकू भी लहराया, हालांकि डॉक्टरों ने अभिनव की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे दुर्गापुर रेफर कर दिया. इस दुर्व्यवहार मामले में डीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट डॉ. रविंद्र कुमार ने नगर थाना में भी एक मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें-ट्वीट कर फंसे सीएम हेमंत सोरेन, बीजेपी ने कहा- खुद करें पहल, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया बचाव

एसपी वाईएस रमेश ने दी पूरी जानकारी
दुमका एसपी वाईएस रमेश ने बताया कि अभिनव ओझा, राजेश झा, सुदीप सिंह, गुलशन श्रीवास्तव ये सभी मित्र हैं और आपराधिक प्रवृत्ति के हैं. यह सभी राह चलते लोगों से हथियार के बल पर पैसे भी छीन लेते हैं. जब यह गोली चली तो इन्होंने मामले को अलग मोड़ भी देने का प्रयास किया. अपने एक प्रतिद्वंदी के खिलाफ घायल अभिनव से बयान भी दिलवा दिया कि उनलोगों ने गोली मारी है. हालांकि पूछताछ में सारा मामला सामने आया. एसपी ने कहा कि पूरे मामले की तहकीकात दी जा रही है. होटल से एक पिस्टल और आधा दर्जन धारदार हथियार बरामद किए गए हैं. मुख्य आरोपी गुलशन श्रीवास्तव की भी गिरफ्तारी के प्रयास हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details