झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रिश्ता शर्मसार: शादीशुदा मामा नाबालिग भांजी को लेकर हुआ फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार - मामा नाबालिग भांजी को लेकर हुआ फरार

दुमका के जरमुंडी थाना क्षेत्र में एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवक अपनी ही नाबालिग भांजी को लेकर फरार हो गया. आरोपी शादीशुदा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

young man fled with his niece
नाबालिग के साथ दुष्कर्म

By

Published : Nov 22, 2021, 4:48 PM IST

दुमका:जिले केजरमुंडी थाना में एक युवक अपनी ही नाबालिग भांजी को लेकर फरार हो गया. युवक पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. घटना के बाद परिजनों ने थाना में मामला दर्ज कराया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मामा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं नाबालिग लड़की को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया है.

इसे भी पढे़ं: झारखंड की लड़की के साथ गोवा में दुष्कर्म, अभिनेत्री बनने की चाह में जिस्म के सौदागरों के चंगुल में फंसी


नाबालिग लड़की अपने माता-पिता के साथ बेंगलुरु में रहती है. वह घूमने के लिए मामा के घर बासुकीनाथ आई थी. मामा की उसपर बुरी नजर थी. 2 दिन पहले उसने भांजी को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर फरार हो गया. जरमुंडी पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया है. वहीं कलयुगी मामा को भी किया गिरफ्तार कर लिया.

जांच रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा

वहीं इस घटना को लेकर परिजन मीडिया के सामने कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं. घटना के बाद से पूरे इलाके में चर्चा हो रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. वहीं नाबालिग लड़की की मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ खुलासा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details