दुमका: देवघर-दुमका मुख्य मार्ग दुधनी गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
ट्रक और बाइक में सीधी टक्कर
बता दें कि देवघर-दुमका मुख्य मार्ग जरमुंडी थाना के दुधनी गांव के पास ट्रक और बाइक में सीधी टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें-रांची: कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले कॉलेजों को फटकार, वीसी ने भेजा नोटिस
ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार
वहीं, स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सीएचसी जरमुंडी भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने एक युवक की मौत की पुष्टि की और दोनों घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल दुमका भेज दिया. जानकारी के अनुसार, तीनों युवक जरमुंडी थाना क्षेत्र के ही भोरनडीया गांव के रहने वाले हैं. इधर, मौके का फायदा उठाते हुए ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.