दुमकाः जामा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुमका जसीडीह रेलवे लाइन पर जामा स्टेशन के पास ट्रेन से कट जाने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही जामा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाने ले आयी है. इस दौरान रांची-दुमका ट्रेन भी 45 मिनट के विलंब से जामा स्टेशन से खुल पायी.
ट्रेन से कट कर एक युवक की मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस - दुमका ट्रेन हादसा की खबर
दुमका में जामा स्टेशन के पास ट्रेन से कट जाने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पायी है
जामा थाना
ये भी पढ़ें-वैक्सीन आते ही लोगों में कोरोना का खौफ हुआ कम, बेखौफ होकर प्रोटोकॉल की उड़ा रहे धज्जियां
मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना जसीडीह रामपुरहाट ट्रेन से हुई है. घटना स्थल पर पहुंचे जामा थाना के एएसआई अनंत कुमार शर्मा ने मामले को लेकर बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.