झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमकाः मॉर्निंग वॉक से लौट रहे दो युवक ट्रक की चपेट में आए, एक की मौत - Dumka news

दुमका में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. युवक अपने दोस्त के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकला था. इस दौरान एक ट्रक की चपेट में आने उसकी मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

young man died in a road accident in Dumka
सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत

By

Published : May 3, 2021, 11:17 AM IST

दुमकाः जिले मेंतेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. इस सिलसिले में गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे पर मॉर्निंग वॉक से लौट रहे दो दोस्त एक ट्रक की चपेट में आ गए. इस हादसे में अश्विनी भगत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विजय भगत गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें-पलामू के जवान की सड़क दुर्घटना में मौत, ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर जा रहे थे दिल्ली

जानकारी के मुताबिक घटना पाकुड़ और दुमका जिले के सीमा पर गोपीकांदर थाना के कुशचिरा गांव के पास की है. दोनों युवक पाकुड़ जिला के अमड़ापाड़ा बाजार के रहने वाले थे और प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक के लिए जिले के सीमावर्ती गांव की ओर जाते थे. इस दुर्घटना के बाद भागने का प्रयास कर रहे ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़कर अमड़ापाड़ा पुलिस के हवाले कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details