दुमकाः जिले मेंतेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. इस सिलसिले में गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे पर मॉर्निंग वॉक से लौट रहे दो दोस्त एक ट्रक की चपेट में आ गए. इस हादसे में अश्विनी भगत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विजय भगत गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दुमकाः मॉर्निंग वॉक से लौट रहे दो युवक ट्रक की चपेट में आए, एक की मौत - Dumka news
दुमका में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. युवक अपने दोस्त के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकला था. इस दौरान एक ट्रक की चपेट में आने उसकी मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत
ये भी पढ़ें-पलामू के जवान की सड़क दुर्घटना में मौत, ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर जा रहे थे दिल्ली
जानकारी के मुताबिक घटना पाकुड़ और दुमका जिले के सीमा पर गोपीकांदर थाना के कुशचिरा गांव के पास की है. दोनों युवक पाकुड़ जिला के अमड़ापाड़ा बाजार के रहने वाले थे और प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक के लिए जिले के सीमावर्ती गांव की ओर जाते थे. इस दुर्घटना के बाद भागने का प्रयास कर रहे ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़कर अमड़ापाड़ा पुलिस के हवाले कर दिया है.