दुमका: जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के निश्चितपुर मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक युवक घायल हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल भेजा. जहां जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दुमका: अस्पताल में भर्ती बहन को देखने आ रहा था भाई, सड़क दुर्घटना में हुई मौत - दुमका में युवक की मौत
दुमका के मसलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत निश्चितपुर मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. बता दें कि युवक अस्पताल में भर्ती बहन को देखने आ रहा था.
ये भी देखें-इंडियन आइडल फेम सिंगर की एयर होस्टेस पत्नी कोरोना पॉजिटिव, 11 जून को हुई थी शादी
बता दें कि मृतक का नाम प्रभाष राणा है और वह मसलिया थाना क्षेत्र के रामखड़ी गांव का रहने वाला था. मृतक प्रभाष राणा की बहन दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती थी, उसे देखने के लिए वह बाइक से जा रहा था. इस दौरान वह एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने फोन कर एंबुलेंस बुलाया और डीएमसीएच लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.