दुमका: जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में ट्रेन हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. नए साल के पहले दिन ही विनर गढ़िया रेलवे स्टेशन के बगल में एक बच्चे की मौत ट्रेन के इंजन से कटकर हुई थी. जिसका मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि एक और नया मामला सामने आया. बाली जोड़ रेलवे ट्रैक के पास एक युवक की ट्रेन में कटने से मौत हो गई. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
दुमका: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव - दुमका में ट्रेन हादसा की खबर
दुमका के बाली जोड़ रेलवे ट्रैक के पास एक युवक की ट्रेन में कटने से मौत हो गई. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया.
शव
ये भी पढ़े-मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती के निमंत्रणपत्र को लेकर क्यों हो रही है चर्चा
मौके पर पहुंची शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी ने शव को अपने कब्जे में लिया और दुमका डीएमसीएच मेडिकल हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, युवक बाली जोड़ का रहने वाला था. उसका नाम बिहार सोरेन था.