दुमका: जिले के नोनीहाट के युवा साहित्यकार अब गायन की ओर अपना कदम बढ़ा दिए हैं. उसने नया छठ गीत गाया जो क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हो रहा है. साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजे गए नीलोत्पल मिर्नाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज को दिशा देने के लिए साहित्य कविता महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इसलिए उन्होंने कई उपन्यास का सृजन किया है जो काफी लोकप्रिय है.
युवा साहित्यकार ने 'छठी मइया कृपा तोहार' गीत गाया, दिया सकारात्मक संदेश - दुमका का युवा साहित्यकार नीलोत्पल मिरनल की खबर
दुमका के नोनीहाट के युवा साहित्यकार ने छठ को लेकर नया गीत गाया, जो काफी लोकप्रिय हो रहा है. इसे लेकर युवा साहित्यकार नीलोत्पल मिर्नाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
युवा साहित्यकार
ये भी पढ़े-छठ घाटों पर सुरक्षा को लेकर NDRF की टीम तैनात, एहतियात बरतने की अपील
युवा साहित्यकार के गाये गीत से आने वाले संगीत के क्षेत्र मैं काफी आकर्षण बढ़ा है. क्षेत्र के लोगों की मांग पर गायन के क्षेत्र में भी आना पड़ा. उन्होंने जो गीत गाया वह छठ पर्व पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं.